Women’s World Cup 2025 से पहले भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी 3 वनडे मुकाबले

0
34
Women’s World Cup 2025
Women’s World Cup 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय महिला टीम ने BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 10 दिन का अभ्यास शिविर पूरा किया। इस शिविर में टीम ने मैच सिमुलेशन के साथ-साथ स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर भी खास ध्यान दिया। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, ताकि टीम संयोजन और तैयारी पूरी तरह से पुख्ता हो सके।

14 सितंबर से शुरू होगा पहला मैच

भारतीय महिला टीम का पहला वनडे मुकाबला 14 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ में होगा। दूसरा मैच इसी मैदान पर 17 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

भारत ने दो बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

अभ्यास शिविर में टीम ने मैच सिमुलेशन और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी टीम के अभ्यास की झलक साझा की। भारतीय महिला टीम अब तक वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल नहीं रही है। उसने 2005 और 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप को बताया खास

हाल ही में वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम उस बाधा को तोड़ना चाहती है जिसका देश को लंबे समय से इंतजार है। उन्होंने कहा, “विश्व कप हमेशा खास होता है। मैं अपने देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं, मुझे प्रेरणा मिलती है।”