IND vs PAK: क्या हाथ न मिलाने पर होगी कार्रवाई? टीम इंडिया पर लगेगा जुर्माना या नहीं, जानिए नियम

0
0
IND vs PAK: क्या हाथ न मिलाने पर होगी कार्रवाई?
IND vs PAK: क्या हाथ न मिलाने पर होगी कार्रवाई?

एशिया कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नज़र आया, जबकि पाकिस्तान हर विभाग में कमजोर साबित हुआ। लेकिन जीत से ज्यादा चर्चा उस घटना की हो रही है जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

दरअसल, टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया। मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तान टीम मैदान पर खड़ी इंतजार करती रही, लेकिन न तो बल्लेबाज उनसे मिलने आए और न ही भारतीय ड्रेसिंग रूम से कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ बाहर निकला।

बीसीसीआई का समर्थन

सूर्यकुमार यादव ने बाद में स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला केवल उनका नहीं, बल्कि पूरी टीम का था और इसमें बीसीसीआई का भी समर्थन था। यहां तक कि टॉस के बाद मैच शीट न बदलने का निर्णय भी टीम प्रबंधन का हिस्सा था।

पाकिस्तान ने जताई नाराजगी

पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारे खिलाड़ी हाथ मिलाने का इंतजार करते रह गए लेकिन भारतीय टीम आई ही नहीं। यही वजह रही कि सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन से भी गायब रहे।” इस मुद्दे को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गंभीरता से लिया और टीम मैनेजर ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने औपचारिक विरोध दर्ज कराया।

क्या है नियम?

आईसीसी या एसीसी के नियमों में कहीं यह अनिवार्य नहीं है कि खिलाड़ियों को हर हाल में हाथ मिलाना होगा। टॉस के दौरान या मैच के बाद हैंडशेक को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ यानी खेल भावना का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसे कानूनी रूप से बाध्यकारी नियम नहीं कहा जा सकता।

जुर्माने का सवाल उठता है या नहीं?

क्योंकि हाथ मिलाना कोई लिखित नियम नहीं है, इसलिए भारतीय टीम या खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जा सकता। हाँ, यदि इस दौरान अपमानजनक शब्दों का प्रयोग होता या असभ्य व्यवहार सामने आता, तो सजा मिल सकती थी। लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि जानबूझकर विरोधी टीम से हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ माना जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव का बयान

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा—“कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। यह जीत भारत के सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित है। जय हिंद।”