IND VS SL 2ND ODI : भारतीय टीम 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। पहला वनडे भारतीय टीम जीतते-जीतते रह गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ। पहले वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी थोड़ी फीकी नजर आई। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। ऐसे में, अब अनुमान लग रहे हैं कि टीम के हेड कोच और रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी रविवार (4 अगस्त) को दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा। बड़ा सवाल ये है कि दूसरे वनडे में ऋषभ पंत को मौका मिलेगा या नहीं।
वाशिंगटन सुंदर की जगह ऋषभ पंत को मिल सकती है जगह
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय है, जबकि दूसरे छोर से शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। वहीं, तीन और चार नंबर पर क्रमशः विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेलते हुए दिख सकते हैं। पांच नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। अगर केएल दूसरा वनडे मैच खलेंगे तो ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में एंट्री मुश्किल है। हालांकि, ऋषभ को ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि टीम में पहले से ही 2 ऑल राउंडर प्लेयर (शिवम दुबे और अक्षर पटेल) हैं और साथ ही सुंदर पिछले वनडे में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और केवल 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। ऐसे में, छठे नंबर पर ऋषभ पंत भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सातवें नंबर पर शिवम दुबे और आठवें नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा, कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ मुख्य स्पिनर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
IND VS SL 2ND ODI : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, रियान पराग, खलील अहमद
श्रीलंका सीरीज में भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रियान पराग, खालील अहमद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रियान पराग, खलील अहमद
यह भी पढ़ें :