एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को आमने-सामने होंगे। एशिया कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। टीम इंडिया ने लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है, वहीं पाकिस्तान पिछली दो हार को भुलाकर खिताबी मुकाबले में पलटवार करने की तैयारी में है।
हालांकि भारतीय टीम फॉर्म में नजर आ रही है, लेकिन फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं। भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ही क्रैम्प की समस्या के कारण दुबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहे।
हार्दिक पांड्या की फिटनेस की होगी जांच
कोच मोर्कल ने कहा कि अभिषेक शर्मा अब ठीक लग रहे हैं, लेकिन फाइनल से पहले 27 सितंबर को हार्दिक की फिटनेस की जांच की जाएगी। दोनों खिलाड़ी केवल क्रैम्प का सामना कर रहे थे। श्रीलंका की पारी के दौरान पांड्या पहले ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए, जबकि अभिषेक 9.2 ओवर तक फील्डिंग करने के बाद मैदान से हटे। सुपर ओवर में भी अभिषेक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इस वजह से फैंस में स्टार खिलाड़ियों को लेकर चिंता बढ़ गई।
क्रैम्प से जूझते रहे खिलाड़ी
श्रीलंका को सुपर ओवर में हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी माना कि फाइनल से पहले कई खिलाड़ियों को क्रैम्प की समस्या रही। सूर्या ने कहा, “आज रात हम अच्छी तरह रिकवरी करेंगे। फिलहाल फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे। कुछ खिलाड़ियों को क्रैम्प की ज्यादा शिकायत हुई। कल रिकवरी का दिन है और हम फिर उसी अंदाज में मैदान में उतरेंगे जैसा आज खेले।” उनके बयान से साफ है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मुकाबले के लिए तैयार है। अब यह देखने वाली बात होगी कि फाइनल में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी।