IND vs NZ Schedule: जनवरी में कीवियों से दो-दो हाथ ! 8 मैचों में दिखेगा भारत का दम, यहां देखें ODI-T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल

0
0

IND vs NZ ODI-T20I Schedule: नए साल 2026 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली है। जनवरी का महीना भारतीय वनडे और टी20 टीमों के लिए कड़ी परीक्षा लेकर आ रहा है, जहां न्यूजीलैंड की मजबूत कीवी टीम भारत दौरे पर होगी। 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस दौरे में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। खास बात यह है कि यह पूरी सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले हो रही है, ऐसे में इसका महत्व टीम इंडिया की तैयारियों के लिहाज से काफी बढ़ जाता है।

वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा (BCA स्टेडियम) से होगी, जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा व आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीनों ही मैच दोपहर से शुरु होकर रात तक खेले जायेंगे, जिनमें टॉस दोपहर 1 बजे और खेल 1:30 बजे से शुरू होगा। घरेलू हालात और बड़े मैदानों पर यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के संयम, रणनीति और बेंच स्ट्रेंथ की असली परीक्षा मानी जा रही है।

वनडे के बाद फोकस पूरी तरह टी20 फॉर्मेट पर शिफ्ट होगा। पांच मैचों की टी20I सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी20 23 जनवरी को रायपुर, तीसरा 25 जनवरी को गुवाहाटी, चौथा 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और पांचवां व अंतिम मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा। सभी टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। यह सीरीज कप्तान और टीम मैनेजमेंट को संयोजन आजमाने और वर्ल्ड कप से पहले सही प्लेइंग इलेवन तलाशने का अहम मौका देगी।

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो वनडे क्रिकेट में भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 120 वनडे मुकाबलों में भारत ने 62 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 52 में सफलता मिली है। सात मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है। घरेलू मैदानों पर खेलते हुए टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।

सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शक JioHotstar के जरिए मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

संभावित टीम संयोजन की बात करें तो वनडे में फिट होने के बाद एक बार फिर भारत की ओर से शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी नामों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा टीम की ताकत होंगे। कयास लग रहे हैं कि वनडे सीरीज के लिए बुमारह और हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया जा सकता है. यानी कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे स्क्वॉड में कई अन्य गेंदबाजों को टेस्ट किया जा सकता है।

वहीं न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में हो सकती है। डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन की अनुपस्थिति में ग्लेन फिलिप्स और विल यंग जैसे खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि काइल जैमीसन की अगुआई में कीवी गेंदबाजी आक्रमण भारत को चुनौती देने की पूरी कोशिश करेगा।

कुल मिलाकर जनवरी 2026 की यह भारत-न्यूजीलैंड सीरीज न सिर्फ रोमांच से भरपूर होने वाली है, बल्कि टीम इंडिया के लिए आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स की दिशा और दशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

IND vs NZ ODI सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूसमय (IST)
पहला ODIरविवार, 11 जनवरी 2026BCA स्टेडियम (वडोदरा)दोपहर 1:30 बजे
दूसरा ODIबुधवार, 14 जनवरी 2026निरंजन शाह स्टेडियम (राजकोट)दोपहर 1:30 बजे
तीसरा ODIरविवार, 18 जनवरी 2026होलकर क्रिकेट स्टेडियम (इंदौर)दोपहर 1:30 बजे

IND vs NZ T20I सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यूसमय (IST)
पहली टी20Iबुधवार, 21 जनवरी 2026विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (नागपुर)शाम 7:00 बजे
दूसरा टी20Iशुक्रवार, 23 जनवरी 2026शहीद वीएन सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (रायपुर)शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20Iरविवार, 25 जनवरी 2026बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)शाम 7:00 बजे
चौथा टी20Iबुधवार, 28 जनवरी 2026ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापत्तनम)शाम 7:00 बजे
पांचवां टी20Iशनिवार, 31 जनवरी 2026ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)शाम 7:00 बजे

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे और टी20 स्क्वॉड

भारतीय वनडे टीम: अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन।

न्यूजीलैंड वनडे टीम: मिचेल ब्रेसवैल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे, कायले जैमिसन, निक कैली, जयडैन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।

न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), मिचेल ब्रेसवैल, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, कायले जैमिसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, बेवन जैकब्स, जेम्स नीशाम, मैट हेनरी और ईश सोढी।