IND vs NEZ 1st Test: शिष्य ने तोड़ा गुरु का रिकॉर्ड! धोनी को पछाड़ कर भारत के टॉप विकेटकीपर्स की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंचे ऋषभ पंत

0
10

IND vs NEZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। भारतीय टीम का पहली पारी में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, हालांकि दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिली। बारिश के कारण मैच रुकने से पहले तक, भारतीय टॉप और मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जहां एक छोर से पारी को भुनाते हुए सरफराज खान ने शतक जड़ा (125-नाबाद), वहीं कप्तान रोहित शर्मा (52), विराट कोहली(70) और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (53, अभी क्रीज पर मौजूद) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ऋषभ पंत और सरफराज की जोड़ी क्रीज पर फिलहाल टिकी हुई है। इस पारी की खास बात ये रही कि जहां एक ओर सरफराज खान ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ा। वहीं, पंत ने भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक नया रिकॉर्ड बनाया। आज अर्धशतक जड़ कर पंत ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मालूम हो कि मुकाबले के पहले ही दिन, पहली पारी में पूरी भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। जिसके बाद मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए और साथ ही 356 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में हुई गलतियों को सुधारा है, और दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं।

ऋषभ ने टेस्ट में की वनडे जैसी बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन अर्धशतक जड़ा है। बारिश के कारण रुकावट से पहले पंत ने नाबाद रहते हुए 56 गेंदों में 53 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के लगे। बता दें कि पंत अभी भी क्रीज पर मौजूद है और वे 94 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। ऐसे में, ये कहना गलत नहीं होगा कि पंत टेस्ट को वनडे की तरह खेल रहे हैं, और टीम के लिए कम समय में ज्यादा रन जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आज पंत ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा है।

पंत के टेस्ट में 2500 रन पूरे, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

अपने 12 वें अर्धशतक के साथ ही पंत ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में 2500 रन का मुकाम हासिल कर लिया है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर की लिस्ट में पंत अब पहले नंबर पर विराजमान हो गए हैं। पंत ने यह रिकॉर्ड 62 पारियों में बनाया है, इससे पहले ये खिताब भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने 69 पारियों में 2500 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर का है, जिन्होंने 82 पारियों में 2500 रन बनाने का कारनामा किया था।

टेस्ट के बेस्ट भारतीय विकेटकीपर : सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत-62 इनिंग
एमएस धोनी- 69 इनिंग
फारुख इंजीनियर- 82 इनिंग