IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक पांचवें टेस्ट मुकाबले का अंत एक ऐतिहासिक मोड़ पर हुआ। केनिंग्टन ओवल की पिच पर भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 7 रन से हराकर न केवल मुकाबला जीता, बल्कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया।
मैच का पांचवां दिन बेहद तनावपूर्ण रहा। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी और उसके पास चार विकेट शेष थे। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने ‘मियां मैजिक’ दिखाते हुए इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी। अंतिम चार विकेट में से 3 विकेट सिराज ने झटके जबकि 1 विकेट तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया।
भारत की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज
- सिराज ने कुल मिलाकर, 5 विकेट लेकर दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ी।
- उन्होंने चौथे दिन पहले सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली Crawley, Pope, Jamie Smith जेमी ओवर्टन को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा
- कुल 4 विकेट लेकर सिराज का बखूबी साथ दिया।
- बेन डकेट, शतकवीर जो रूट Root, जेकब बेथल और Josh Tongue जैसे अहम विकेट गिराए।
आकाशदीप
- उन्होंने खतरनाक दिख रहे हैरी ब्रुक (111) का विकेट लेकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ा। इससे पहले भारत की दूसरी इनिंग में आकाशदीप ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 64 रनों की
इंग्लैंड की दूसरी पारी का हाल
- जो रूट (105) और हैरी ब्रूक(111) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को जीत के करीब ला दिया था।
- लेकिन जैसे ही इन दोनों का विकेट गिरा, भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

- इंग्लैंड की टीम 366 रन पर ऑलआउट हो गई और 374 रनों के लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई।
भारत की ओर से गेंदबाजी प्रदर्शन
गेंदबाज़ | विकेट |
---|---|
मोहम्मद सिराज | 5 |
प्रसिद्ध कृष्णा | 4 |
आकाशदीप सिंह | 1 |
सीरीज का हाल
इंग्लैंड ने शुरुआती 3 में से 2 मैच जीतकर बढ़त बना ली थी भारत ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराकर वापसी की, और पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया।