Ind vs Eng 5th Test Day 3: यशस्वी और आकाशदीप की 50s ने भारत को दिलाई बढ़त

0
7

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है और 150 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन यशस्वी जयसवाल और आकाशदीप बल्लेबाजी करने उतरे। गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लिश गेंदबाजों को हैरान करते हुए 66 रन बनाए और अर्धशतक जमाया। हालांकि वे 66 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस वक्त कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी बैटिंग कर रहे हैं। यशस्वी 84 के निजी स्कोर पर हैं।

इससे पहले मैच के पहले और दूसरे दिन में दोनों टीमों ने अपनी अपनी अपनी पहली पारी खेली थी। भारत ने जहां अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए तो वहीं जवाब में इंग्लिश टीम ने 247 रन बनाए। इस मैच में अभी तक गेंदबाजों का दबदबा रहा है। इंग्लिश गेंदबाज गस एटकिंसन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृ्ष्णा को 4-4 विकेट मिले।

फिलहाल यह मैच बराबरी पर चल रहा है। आपको बता दें कि इस सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से बढ़ते बनाए हुए है। अगर ये मैच टीम इंडिया जीतती है तो भी ये सीरीज ड्रॉ होगी। इस मैच के ड्रॉ होने और इंग्लिश टीम के मैच जीतने की स्थिति में सीरीज इंग्लिश टीम जीत जाएगी।