IND VS AUS : ट्रेविस हेड ने बनाया डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज़ शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ा अपना ही कीर्तिमान; एडिलेड में की वनडे जैसी बैटिंग

0
50

IND VS AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) के दूसरे दिन का पहला और दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के नाम रहा है। इस मुकाबले में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी अब तक ट्रेविस हेड से देखने को मिली है। हेड ने आज यानी शनिवार (7 दिसंबर, 2024) को अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ दिया है। इतना ही नहीं हेड ने आज अपना ही डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज़ शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।

डे नाइट टेस्ट के एक्सपर्ट हैं हेड !

डे-नाइट टेस्ट टॉप 5 सबसे तेज शतकों की बात करें तो टॉप 3 पर तो ट्रेविस हेड का ही नाम है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट और पांचवे पर पाकिस्तान के असद शफीक का नाम है।

डे-नाइट टेस्ट के बेस्ट शतक : टॉप 5 सबसे तेज शतक

  • ट्रेविस हेड (111 गेंद) बनाम भारत, एडिलेड 2024
  • ट्रेविस हेड (112 गेंद) बनाम इंग्लैंड, होबार्ट 2022
  • ट्रेविस हेड (125) बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड 2022
  • जो रूट (इंग्लैंड का झंडा) (139 गेंद) बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन 2017
  • असद शफीक (पाक झंडा) (140 गेंद) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2016

टेस्ट में वनडे जैसी बल्लेबाजी

बता दें कि बल्लेबाजी ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों पर शतक जड़ दिया। हेड ने दूसरा सेशन समाप्त होने से कुछ समय पहले तक बल्लेबाजी की और वे 140 के निजि स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए। हेड ने 141 गेंदों का सामना कर 140 रन बनाए, यानी उन्होंने इस इनिंग में 99.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं।

लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया अब भारत पर 150 रनों से अधिक की लीड के साथ मैदान पर है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 4 , सिराज ने 2 और आर आश्विन ने 1 और नीतीश रेड्डी ने भी 1 विकेट अपने नाम किया है।