IND vs AUS T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में लखनऊ में होने वाला चौथा मुकाबला खराब मौसम और फॉग की भेंट चढ़ गया, और इसी के साथ सीरीज का गणित लगभग साफ हो गया है। घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण मैच रद्द होना सीधे तौर पर टीम इंडिया के पक्ष में गया, जबकि साउथ अफ्रीका की सीरीज जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
सीरीज की मौजूदा स्थिति ने बदली रणनीति
अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में भारत ने पहला और तीसरा टी20 जीतकर 2-1 की बढ़त बना रखी है, जबकि दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के नाम रहा। चौथा मैच रद्द होने के बाद सीरीज में अब केवल एक मुकाबला बचा है, जिससे साउथ अफ्रीका के लिए समीकरण मुश्किल हो गया है।
मौजूदा स्थिति में:
- भारत अगर आखिरी मैच जीतता है तो सीरीज 3-1 से अपने नाम करेगा।
- अगर भारत आखिरी मैच हार भी जाता है, तब भी सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।
- यानी साउथ अफ्रीका अब किसी भी हाल में सीरीज नहीं जीत सकता।
लखनऊ में क्यों नहीं हो सका मुकाबला?
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच से पहले ही घना कोहरा छा गया था। टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो सका और अंपायरों ने करीब चार से पांच बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन दृश्यता लगातार खराब बनी रही, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंततः मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
अब निर्णायक मुकाबले पर टिकी निगाहें
सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम कम से कम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अहमदाबाद की पिच और घरेलू माहौल भारत को बढ़त दिला सकता है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास भी खोने के लिए कुछ नहीं होगा—जो इस मुकाबले को और रोमांचक बना देगा।
कुल मिलाकर, लखनऊ में रद्द हुआ मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि सीरीज की दिशा तय करने वाला टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है।









