IND VS AUS PINK BALL TEST DAY 2: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) के दूसरे दिन का पहला सत्र ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए टी ब्रेक तक भारत के स्कोर पर 11 रनों से बढ़त बना ली। कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक (53 नाबाद) जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है और वे अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं। इससे पहले सत्र के शुरुआत में मार्नस लाबुशेन (64) ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/4 रहा। इस सत्र में अब तक 3 विकेट गिर चुके हैं।
दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 86 /1 के स्कोर से की। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। हेड ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 64 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की। जबकि लाबुशेन ने कुल मिलाकर 126 गेंदों का सामना कर 64 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके लगे।
बुमराह और नीतीश रेड्डी ने झटके विकेट
पहले सेशन में टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरे। जिसमें से 2 विकेट बुमराह के तो 1 विकेट यंग ऑल राउंडर नीतीश रेड्डी के नाम रहा। बता दें कि नीतीश ने सेट बल्लेबाज लाबुशेन को आउट किया। वहीं, बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी (39 रन) और स्टीव स्मिथ (2 रन) को अपना शिकार बनाया।
IND VS AUS PINK BALL TEST DAY 1 :भारत की पहली पारी
मुकाबले के पहले दिन (शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग अटैक ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 180 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली। स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 6 विकेट झटके। जबकि स्कॉट बोलैंड और पैट कमिन्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
अनुमान है कि लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंच सकता है। इसलिए भारत को दूसरे सत्र में विकेट निकालने के लिए गेंदबाजों को नई रणनीति अपनानी होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत को दबाव में लाना होगा।
दूसरे दिन के पहले सत्र में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत वापसी कर पाता है या ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा बनाए रखता है।
एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड।