IND VS AUS 3rd TEST: दूसरे दिन हेड-स्मिथ ने शतक जड़ गाबा में दिखाया ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, बुमराह के पंजे के बावजूद मुश्किल में भारत

0
10

IND VS AUS GABBA TEST DAY 2 HIGHLIGHTS: गाबा, ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद कंगारुओं ने दूसरे दिन रनों की बरसात करने का मौका नहीं गंवाया। मध्य क्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ना सिर्फ बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं बल्कि काबिलेतारीफ साझेदारी भी की, जिसने मेजबान टीम को 405/7 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट भारत के लिए एकमात्र राहत बनकर सामने आए, लेकिन अन्य गेंदबाज कुछ खास दबाव नहीं डाल सके।

गाबा में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का ही खेल खेला जा सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन बड़ी पारी खेलने का इरादा साफ कर दिया। ट्रेविस हेड ने (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर निशाने पर लिया। दोनों ने संभलकर शुरुआत की लेकिन सेट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो गए। हेड ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर दिया, जिसमें 18 चौके शामिल थे। दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ ने अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट का एक और शतक जड़ दिया, इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके आए।

हेड और स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी को बेअसर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों को इन दोनों के विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा।

बुमराह ने दिलाई वापसी

दूसरे सत्र में जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार स्पेल से भारत को कुछ राहत दी। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 101 के निजि स्कोर पर आउट कराकर इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने, ट्रेविस हेड (152) और मिचेल मार्श को (5) को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने पूरी पारी में अनुशासन और विविधता दिखाते हुए कुल 5 विकेट झटके। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने ही कंगारुओं की सलामी जोड़ी, उस्मान ख्वाजा(21) और नाथन मॅकस्वीनी (9) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बुमराह के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। मोहम्मद सिराज और ऑल राउंडर नीतीश शेट्टी ने 1-1 अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 3 विकेट शेष

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल कुल मिलाकर 101 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन पर समाप्त किया। भारतीय टीम के लिए यह स्कोर बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, खासकर गाबा की पिच पर। अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास 3 विकेट बचे हुए हैं, एलेक्स कैरी अर्धशतक के नजदीक हैं और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में, उन्हें आउट करना भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी होगा। वहीं दूसरे छोर से मिचेल स्टार्क ने 7 रनों के साथ फिलहाल पारी को संभाल रखा है।

क्या होंगी तीसरे दिन की चुनौतियां?

ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर को और बड़ा होने से रोकना, फिर पहले चेज करना और फिर उससे भी अधिक रन बनाना, ये सब भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर के बाद भारतीय टीम को जल्दी आउट करने की रणनीति में लगा होगा ताकि वह यह मैच जल्दी खत्म कर सके।

दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। हेड और स्मिथ की शतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया, जबकि भारतीय बल्लेबाज दबाव में बिखरते नजर आए। बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन अन्य गेंदबाजों का समर्थन न मिलना भारत के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि तीसरे दिन भारत को पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में चमत्कार की जरूरत होगी।

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मॅकस्वीनी, मार्नस लॅबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड