IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया का बोलिंग अटैक काफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन आज के मेच में एकचीज और भी खास रही, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज यानी शुक्रवार को पिंक बॉल टेस्ट शुरू होने से पहले एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने एक दिवंगत खिलाड़ी की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरी।
टीम ऑस्ट्रेलिया ने किया फिल ह्यूज को याद
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिल ह्यूज की मृत्यु को 10 वर्ष बीत चुके हैं, जो 25 नवंबर 2014 को एक घरेलू मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण हेड इंजरी से हो गई थी, जिसके बाद उन्हें 27 दिसंबर को मृत घोषित कर दिया गया था।
ह्यूज की याद में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आज एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा। इसके बाद टीम ने काली पट्टियां पहनकर मैच खेला। यह पहल न केवल ह्यूज की स्मृति को जीवंत रखने का प्रयास है, बल्कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी देता है।
फिल ह्यूज ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे खेले थे। उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक चमकता हुआ सितारा बना दिया था। लेकिन साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यू साउथ वेल्स के बीच हुए मुकाबले में फिल की 63 रनों पर नाबाद रहते हुए अचानक मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड टेस्ट में शानदार शुरुआत
कंगारू टीम ने इस मैच में काबिलेतारीफ शुरुआत की है, पहले सेशन का खेल समाप्त होने समय तक टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। भारतीय टीम ने 82 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए पहले सेशन में मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके और स्कॉट बोलैंड के खाते में 1 विकेट आया।