IND vs AUS 2nd ODI LIVE: हर्षित राणा ने बल्ले के बाद गेंद से भी दिखाया कमाल, हेड को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई

0
0

IND vs AUS 2nd ODI LIVE: एडिलेड वनडे में युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा ने दोहरी भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी में टीम को 264 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया और फिर गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट कर भारत की वापसी की उम्मीदें जगा दीं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में हर्षित राणा ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया। पहले निचले क्रम में आकर, बल्ले से 24 रन बनाकर टीम इंडिया को मुश्किल हालात में सहारा देने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिखाया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में राणा ने ट्रैविस हेड जैसे आक्रामक बल्लेबाज को कोहली के हाथों कैच आउट करवा कर भारत की वापसी की उम्मीदें कायम कर दीं।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में गिरा बड़ा विकेट

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 81 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। टीम को अब जीत के लिए 184 रन और चाहिए। खबर लिखे जाने तक, क्रीज पर मैथ्यू शॉर्ट (25 रन, 21 गेंद) और मैट रेंसॉ (15 रन, 17 गेंद) खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को अर्शदीप सिंह ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया था। जबकि दूसरा बड़ा विकेट, ट्रेविस हेड (28 रन) का हर्षित राणा ने अपने नाम किया।

हर्षित राणा की सटीक गेंदबाजी से मिली सफलता

हर्षित राणा ने नई गेंद के साथ शानदार लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। उन्होंने ट्रैविस हेड को लगातार परेशान किया और आखिरकार 40 गेंदों में 28 रन बनाने वाले हेड को आउटस्विंगर पर गली में कैच करा दिया। उनका विकेट गिरते ही भारतीय टीम में नया जोश देखने को मिला।

पहले बल्ले से भी निभाई अहम भूमिका

इससे पहले हर्षित राणा ने भारतीय पारी के निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन जोड़े। उन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ शानदार शॉट खेलकर स्कोर को प्रतिस्पर्धी बनाया। युवा ऑल राउंडर ने अपनी छोटी मगर अहम पारी में 3 चौके भी जड़े। उनकी यह परिपक्व बल्लेबाजी भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, खासकर जब टीम के शीर्ष क्रम ने जल्दी विकेट गंवा दिए थे।

मैच की स्थिति

  • ऑस्ट्रेलिया: 81/2 (17 ओवर)
  • लक्ष्य: 265 रन
  • बाकी रन: 184
  • क्रीज़ पर: मैथ्यू शॉर्ट (25*), मैट रेंसॉ (15*)
  • भारत की ओर से विकेट: अर्शदीप सिंह (1), हर्षित राणा (1)

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर मैच को दिलचस्प बना दिया है। अगर मध्य ओवरों में राणा और अर्शदीप इसी लय में गेंदबाजी करते रहे, तो भारत सीरीज बराबर करने की स्थिति में आ सकता है।