IND A vs AUS A UNOFFICIAL TEST DAY 2: भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का दूसरा सत्र भारत A के लिए सधी हुई बल्लेबाज़ी का गवाह बना। नारायण जगदीसन ने शानदार अर्धशतक जमाकर कंगारू गेंदबाज़ों को कड़ी टक्कर दी और टीम को शुरुआती झटके के बाद संभाला।
भारत A ने अपनी पहली पारी में 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। हालांकि, टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया A से 416 रन पीछे है। ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (44 रन, 58 गेंद, 6 चौके) अच्छी लय में दिखे लेकिन लियाम स्कॉट की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईश्वरन की विकेट गिरने के बाद नारायण जगदीसन और साई सुदर्शन ने पारी को संभालने का जिम्मा उठाया।
टी ब्रेक तक जगदीसन ने जमकर बल्लेबाज़ी की और धैर्य के साथ शॉट्स खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस समय वे 50 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल हैं और उन्होंने लगभग हर गेंदबाज़ का आत्मविश्वास तोड़ा। वहीं, साई सुदर्शन 20 रन बनाकर नॉटआउट हैं और उनका फोकस लंबे समय तक टिके रहने पर है। दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 60 से ज़्यादा रनों की साझेदारी निभाकर भारत A को मज़बूती दी है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया A ने अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था। उनकी बल्लेबाज़ी में टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने शानदार योगदान दिया। कंगारू बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों पर दबदबा बनाते हुए रनों की बरसात की और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया। इसी वजह से भारत A पर भारी दबाव बना हुआ है।
हालांकि, जगदीसन की ठोस पारी ने भारतीय खेमे में उम्मीद जगाई है। उनकी बल्लेबाज़ी ने टीम के ड्रेसिंग रूम में भरोसा लौटाया है कि अगर साझेदारी लंबी चली तो भारत A मुकाबले में वापसी कर सकता है। दूसरी ओर, साई सुदर्शन भी लय में दिख रहे हैं और यदि वे सेट हो जाते हैं तो विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मैच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत A को ऑस्ट्रेलिया A के विशाल स्कोर के सामने फॉलोऑन से बचने के लिए लंबी पारी खेलनी होगी। जगदीसन और सुदर्शन की जोड़ी पर पूरी जिम्मेदारी है कि वे अगले सत्र में भी टिककर खेलें और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाएं।
कॉनस्टास और फिलिप के शतक, ऑस्ट्रेलिया A ने पहली पारी में ठोका 532 रन का पहाड़
ऑस्ट्रेलिया A ने भारत A के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 532/6 पर अपनी पारी घोषित कर दी। कंगारू बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों पर पूरी तरह दबदबा बनाया और रनों की बारिश कर दी। इस पारी में दो बल्लेबाज़ों ने शतक जमाया, जबकि तीन अन्य बल्लेबाज़ अर्धशतक से आगे बढ़े।
सबसे पहले बात करें सैम कॉनस्टास की, जिन्होंने 144 गेंदों पर 109 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपने आक्रामक अंदाज़ का प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। कॉनस्टास की पारी ने ऑस्ट्रेलिया A को ठोस शुरुआत दी और पारी का रुख तय कर दिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश फिलिप ने पारी को सबसे मज़बूती से आगे बढ़ाया। उन्होंने 123 रन (87 गेंद) की नाबाद पारी खेली और टीम को 500 के पार ले गए। फिलिप की पारी का खास पहलू यह था कि उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ चौकों-छक्कों से भी रन बनाए। उन्होंने 87 गेंदों में ही 18 चौकों और 4 छक्के की मदद से तेज़ गति से रन जुटाए और अंत तक नॉटआउट रहे।
अर्धशतकीय पारी खेलने वालों में कैंपबेल केलावे (88 रन), कूपर कॉनॉली (70 रन) और लियम स्कॉट (81 रन) का नाम शामिल रहा। इन सभी ने बीच-बीच में अहम साझेदारियाँ निभाकर भारत A के गेंदबाज़ों को थकाया। केलावे और कॉनॉली ने स्ट्रोक्स से खेल की रफ्तार बढ़ाई, वहीं स्कॉट ने टिककर बल्लेबाज़ी कर फिलिप को सपोर्ट दिया।
भारतीय गेंदबाज़ों में हर्ष दुबे ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि गुरनूर बराड़ को 2 और खलील अहमद को 1 सफलता मिली। हालांकि, इतने बड़े स्कोर के सामने भारतीय गेंदबाज़ कहीं न कहीं बेअसर नज़र आए।
कुल मिलाकर, ऑस्ट्रेलिया A की बल्लेबाज़ी ने साबित कर दिया कि वे लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। दो शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 532 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत A पर शुरुआती दबाव बना दिया। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज़ इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं।