भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरा U19 महिला T20 विश्व कप खिताब जीता, जानें पूरे मैच का हाल

0
1

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यानी रविवार को कुआलालंपुर में खेले गए महिला अन्डर 19 विश्व कप 2025 (Women’s U19 T20 CWC 2025) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर, लगातार दूसरा खिताब जीत लिया। इस मुकाबले को देखने और उसका लुत्फ उठाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में भारतीय फैंस मुकाबला देखने पहुंचे और ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से टीम का उत्साह बढ़ाया। गत विजेता टीम इंडिया ने इससे पहले साल 2023 में भी ये खिताब अपने नाम किया था।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भारत की गेंदबाजी ने शुरू से ही झकझोर दिया। गोंगडी त्रिशा ने 3 विकेट लेकर अहम योगदान दिया, जबकि परुनिका सिसौदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। शबनम मोहम्मद शकील ने भी एक विकेट लिया, जिससे निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को सिर्फ 82 रन पर समेट दिया।

इसके बाद, भारत की सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा (44 रन) शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 चौकों की मदद से टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वहीं दूसरे छोर से सानिका चालके (26 रन) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय प्लेयरों ने 11.2 ओवर में आराम से 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया, और दूसरी बार U19 महिला T20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

“प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट” का खिताब इस खिलाड़ी ने जीता

गोंगडी त्रिशा ने अपने ऑल राउन्ड प्रदर्शन से ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया बल्कि फाइनल मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज या कहें टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया।