ICC TEST RANKINGS UPDATE: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 3 में जगह नहीं बना पाई है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला, एक पारी और 140 रनों से जीत लिया था और दूसरे में भी उसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। इसके बावजूद भारतीय टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर ही बनी हुई है।
ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम 115 रेटिंग के साथ दूसरे और इंग्लैंड 112 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, भारत की रेटिंग इस समय 107 है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से नहीं बदलेगी स्थिति
यदि भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट और सीरीज भी जीत लेता है, तो उसकी रेटिंग 108 से 110 तक पहुंच जाएगी, लेकिन इसका रैंकिंग पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। भारत चौथे स्थान पर ही बना रहेगा।
भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान टेस्ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अब सीधा नवंबर में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चुनौती का सामना करना है। साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा, ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टॉप 3 में वापसी करना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है।
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी
गौर करने वाली बात यह है कि इंटरनेशनल टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का बोलिंग और ऑलराउंडर दोनों कैटेगरी में वर्चस्व कायम है। गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह लंबे समय से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं। वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल पांचवें और ऋषभ पंत आठवें स्थान पर रहते हुए भारत की मजबूत मौजूदगी दर्ज कर रहे हैं।