भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ के बाद ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, जो रूट की बादशाहत कायम, यशस्वी जायसवाल टॉप 5 में लौटे

0
20

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के समापन के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में कई अहम बदलाव हुए हैं, जहां एक तरफ जो रूट की बादशाहत कायम रही, वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर, भारत के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने टॉप 5 में वापसी कर ली है।

जो रूट पहले नंबर पर, ब्रूक ने विलियमसन को पछाड़ा

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं, जिनकी रेटिंग अब 908 हो गई है। वहीं हैरी ब्रूक को एक स्थान का फायदा मिला है और वे 868 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके चलते फैब फोर के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, उनकी रेटिंग 858 हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चौथे स्थान को बरकरार रखा है और उनकी रेटिंग अब 816 है।

यशस्वी जायसवाल की टॉप 5 में वापसी

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक के बलबूते रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है। वे अब 792 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। उनकी इस बढ़त के कारण टेम्बा बावुमा (790), कामेंदु मेंडिस (781) और ऋषभ पंत (768) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। यानी कि टॉप 10 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में अब भारत के केवल 2 बल्लेबाज ही मौजूद हैं.

शुभमन गिल बाहर, डेरिल मिचेल और बेन डकेट टॉप 10 में

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने चार स्थान की छलांग लगाकर 748 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 747 रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर हैं।

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नुकसान इंग्लैंड दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को हुआ है, जो चार स्थान गिरकर अब नंबर 13 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 725 है।