ICC Rankings Update: स्मृति मंधाना फिर बनीं नंबर-1 ODI बल्लेबाज, आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में इंग्लैंड की कप्तान को पछाड़ा

0
0

ICC Rankings Update: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिलाओं की ताज़ा ODI बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत की स्टार ओपनर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर बाजी मार ली है। मंधाना ने इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लिया है।

स्मृति मंधाना की धमाकेदार वापसी

मंधाना ने हाल ही में न्यू चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में दमदार अर्धशतकीय (58 रनों) की पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें करीब 7 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ और वह 735 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गईं। इंग्लैंड की नैट सिवर-ब्रंट 731 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गईं।

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब मंधाना ने यह मुकाम हासिल किया है। इसी वर्ष जून-जुलाई (2025) में भी वह नंबर-1 रैंक पर पहुंची थीं और 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेलते हुए उन्होंने करियर बेस्ट 799 अंक हासिल की थे।

टॉप-10 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दबदबा

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट हैं, जो पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में रही हैं। वहीं तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट (725 अंक) हैं, जिन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 773 का करियर बेस्ट रेटिंग स्कोर बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिसे पेरी चौथे स्थान पर हैं। पेरी का करियर बेस्ट 776 पॉइंट्स 2018 में भारत के खिलाफ दर्ज किया गया था। पांचवें नंबर पर उनकी हमवतन बेथ मूनी हैं, जिन्होंने हाल ही में 3 स्थान की छलांग लगाई है और अब 685 अंक पर पहुंच गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली 684 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गईं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज़ 663 अंकों के साथ सातवें, जबकि इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स 661 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।

श्रीलंका और भारत की मजबूत मौजूदगी

श्रीलंका की चामरी अटापट्टू 655 अंकों के साथ नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 774 अंकों का करियर बेस्ट हासिल किया था। टॉप-10 को पूरा करती हैं ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर, जिनके 650 अंक हैं।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 630 अंकों के साथ, एक स्थान खिसककर इस सूची में 12वें स्थान पर हैं। उनका करियर बेस्ट 732 अंक 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

वर्ल्ड कप 2025 से पहले बढ़ा मनोबल

महिला वनडे वर्ल्ड कप में महज़ दो हफ्ते बचे हैं और उससे पहले मंधाना का नंबर-1 पर आना भारतीय टीम के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला है। स्मृति की फॉर्म और उनका अनुभव भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को मज़बूती देगा। वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भी अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर इस टूर्नामेंट में चुनौती पेश करने को तैयार हैं।