संगीतकार ए आर रहमान ने मशहूर गीतकार गुलजार के साथ मिलकर हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का थीम सॉन्ग तैयार किया है।’ जय हिंद हिंद, जय इंडिया’ नाम से इस गीत को गीतकार गुलजार ने लिखा है। रहमान ने अपने बयान में कहा, ”भारत को हॉकी खेल से बेहतर कुछ बयां नहीं कर सकता। और इससे रोमांचक कुछ और हो भी नहीं सकता कि दुनिया के सबसे बड़े हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन यहां हमारी सरजमीं पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ”इस गीत को तैयार करने में गुलजार साहब ने मेरा साथ दे रहे हैं। यह रोमांचित करने के साथ ही प्रेरित भी करेगा।”

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ”हम खुश हैं कि ए आर रहमान ओड़िशा हॉकी वर्ल्ड कप के लिए गाना तैयार कर रहे हैं। भुवनेश्वर में उनका लाइव प्रस्तुति देना सम्मान की बात होगी। वह देश की आवाज हैं और अब इस गाने के साथ देश की आवाज विश्व कप की आवाज है।

उन्होंने ने कहा, ”हम भाग्यशाली हैं कि गुलजार साहब ने इसमें अपनी कलम का जादू बिखेरा है। इन दो दिग्गजों का साथ आने से केवल खिलाड़ी ही प्रेरित नहीं होंगे बल्कि ओड़िशा में होने वाले विश्व कप के लिए पूरा देश अपना समर्थन देगा।

बता दें कि इस बार का पुरूषों का हॉकी वर्ल्ड कप ओड़िशा में होने वाला है। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा। 27 नवंबर को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में ए आर रहमान खुद परफॉर्मेंस देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here