ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की मुश्किलों से घिर गए हैं। उन्हें ड्रग आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। हालांकि, बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी के आरोपों से उन्हें राहत मिली है, लेकिन फिर भी उनके बेहतरीन क्रिकेट करियर पर यह एक बड़ा दाग बन गया है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद अब आठ हफ्ते बाद उनकी सजा का ऐलान किया जाएगा।
अदालत का फैसला और आरोपों की स्थिति
सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्षीय स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में 3.3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मूल्य की एक किलो कोकीन के सौदे में निर्दोष करार दिया। हालांकि, उन्हें ड्रग आपूर्ति में शामिल होने का दोषी ठहराया गया है। इसका मतलब यह है कि उन पर सीधे तौर पर ड्रग तस्करी करने का आरोप साबित नहीं हो सका, लेकिन ड्रग डील को संभव बनाने में उनकी भूमिका पाई गई। इस मामले में उनकी सजा पर फैसला आठ हफ्ते बाद सुनाया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत में पेश किए गए सबूतों के आधार पर यह सामने आया कि स्टुअर्ट मैकगिल ने अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस को एक ड्रग व्यापारी से सिडनी स्थित अपने रेस्त्रां में मिलवाया था। मैकगिल का दावा था कि उन्हें इस सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अभियोजकों ने तर्क दिया कि उनकी सहभागिता के बिना यह सौदा संभव ही नहीं था। यही वजह है कि उन्हें ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया।
टेस्ट क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन, 200 से अधिक विकेट चटकाए
स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 1998 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कुल 44 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 208 विकेट झटके, जो कि किसी भी स्पिनर के लिए एक बेहतरीन उपलब्धि मानी जाती है।
इसके अलावा, उन्होंने तीन वनडे मुकाबलों में भी हिस्सा लिया और कुल 6 विकेट अपने नाम किए।
मैकगिल का करियर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी अहम रहा है। वे महान स्पिनर शेन वॉर्न के साथ भी खेले और कई मैचों में टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनका आखिरी टेस्ट मैच 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था।
करियर पर काले बादल
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टुअर्ट मैकगिल ने अपना बिजनेस शुरू किया और सिडनी में रेस्त्रां खोला। हालांकि, अब ड्रग मामले में दोषी पाए जाने के बाद उनकी प्रतिष्ठा पर गहरा असर पड़ा है। उनके क्रिकेट करियर की शानदार उपलब्धियों के बावजूद यह मामला उनके नाम के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा।
स्टुअर्ट मैकगिल का मामला दर्शाता है कि एक गलत फैसला या किसी भी विवादित गतिविधि में शामिल होना, करियर की पूरी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।
अब सभी की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं, जहां आठ हफ्ते बाद उनके खिलाफ अंतिम सजा सुनाई जाएगी।