ENGW vs INDW 1st ODI: साउथैम्प्टन के ‘द रोज़ बाउल’ मैदान में आज यानी बुधवार से इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टी20 सीरीज में आत्मविश्वास से लबरेज दिखी भारतीय टीम अब 50 ओवर के प्रारूप में भी अपना दमखम दिखाने को तैयार है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में ‘वीमेन इन ब्लू’ का इरादा एक बार फिर इंग्लिश सरजमीं पर जीत दर्ज करने का है।
पहला मुकाबला आज, ‘द रोज़ बाउल’ में
इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाने वाला यह पहला वनडे मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। खासतौर पर भारतीय टीम के लिए, जो टी20 सीरीज़ में मिली जीत की लय को वनडे में भी बरकरार रखना चाहेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इससे पहले अप्रैल–मई 2025 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में आयोजित त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली थी, जहां फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त देकर भारत ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर उसी विजयी संयोजन के साथ इस सीरीज़ की शुरुआत करना चाहेंगी।
INDW की संभावित प्लेइंग XI:
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के लिए संतुलित स्क्वाड चुना है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। यहां देखिए संभावित XI:
- स्मृति मंधाना – ओपनिंग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर उनके कंधों पर रहेगी
- प्रतीका रावल – नई चेहरा, लेकिन शानदार घरेलू प्रदर्शन
- हरलीन देओल – मध्यक्रम की मज़बूती
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान) – टीम की धुरी
- जेमिमा रोड्रिग्स – फ्लोटिंग रोल में बल्लेबाज़ी
- रिचा घोष (विकेटकीपर) – तेज़तर्रार बल्लेबाज़ और कीपिंग में भरोसेमंद
- दीप्ति शर्मा – ऑलराउंड रोल
- स्नेह राणा – स्पिन और लोअर मिडल ऑर्डर बैटिंग
- अमनजोत कौर – मीडियम पेस ऑलराउंडर
- क्रांति गौड़ – नई गेंद से आक्रमण की अगुआई
- नल्लपुरेड्डी चरानी – स्पिन विकल्प
बेंच स्ट्रेंथ में: यास्तिका भाटिया, क्रांति गौड़, तेजल हसबनीस, सायली सातघरे, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
इंग्लैंड की टीम की नजर वापसी पर
टी20 में 3-2 से मिली निराशा के बाद इंग्लिश टीम वनडे में वापसी करना चाहेगी। कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट की अगुआई वाली इंग्लिश टीम में कई अनुभवी नाम शामिल हैं जैसे टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स, सोफी एक्लेस्टोन। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश ज़रूर होगी।
इंग्लैंड महिला स्क्वाड: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, शार्लेट डीन, माया बुशियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन।
भारतीय महिला स्क्वाड: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, नल्लपुरेड्डी चरानी, सायली सातघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
द रोज़ बाउल की पिच आमतौर पर सीमर्स को शुरुआती मदद देती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो सकता है। ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस 5 बजे होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर लाइव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
करुण नायर की वापसी पर फिर सवाल, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद जगह बचाना मुश्किल