ENG vs SA ODI SERIES: ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब इंग्लैंड दौरे के लिए पहुंच गई है। वहीं इंग्लैंड भी वेस्टइंडीज को हराकार आत्मविश्वास से लबालब भरी हुई है। दोनों टीमों (ENG vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह दौरा खास रहने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें हालिया सीरीज में अन्य टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और अब आमने-सामने होंगी।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
वनडे सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान से होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में 4 सितंबर और तीसरा व निर्णायक मैच 7 सितंबर को रोज़ बाउल में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। भारतीय दर्शक इन मैचों का सीधा प्रसारण ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क’ के टीवी चैनलों और ओटीटी (SonyLiv) पर देख पाएंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग ‘फैनकोड’ ऐप पर उपलब्ध होगी।
इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड ने इसी साल मई-जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में जहां गेंद से आदिल रशीद चमके, जिन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजों में जो रूट ने अपना लोहा मनवाया। रूट ने 3 पारियों में 133.50 के औसत से 267 रन बनाए, जिसमें उनकी लगातार फॉर्म देखने लायक रही।
इसके बाद टेस्ट में, ‘एंडरसन-तेंदुलकर’ ट्रॉफी में इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज 2-2 ड्रॉ हुई थी, जिसमें भी जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 537 रन बनाये थे और भारतीय कप्तान शुभमन गिल (754) के बाद सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन जड़े थे। वहीं हैरी ब्रूक (481) ने भी ज़रुरत पड़ने पर सीरीज में खूब रन बरसाए, और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। उनके इस प्रदर्शन का फल भी उन्हें मिला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें कप्तान बनाया गया है। ऐसे में जो रूट और ब्रूक की जोड़ी इस वनडे सीरीज में भी धमाल कर सकती है।
साउथ अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में उनके तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने कमाल दिखाया और सिर्फ 2 पारियों में 7 विकेट चटकाए। हालांकि बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श सबसे आगे रहे, जिन्होंने 206 रन बनाए।
इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरकार इतिहास रच दिया था. इस मुकाबले में एडेन मार्करम की शतकीय पारी और कप्तान टेम्बा बावुमा (36, 66) की सूझबूझभरी बल्लेबाजी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर से चोकर्स का दाग हटाया। गेंदबाजी में कागिसो रबाडा (5, 4) के फाइफर और लुंगी एनगिडी (3) के साथ ने प्रोटियाज टीम को अपना पहला WTC खिताब दिलवाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें
इंग्लैंड स्क्वॉड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)।
साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह सीरीज बेहद रोमांचक रहने वाली है। इंग्लैंड अपने घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहेगा, वहीं साउथ अफ्रीका अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करेगा। दोनों टीमें फॉर्म में हैं और फैंस को हाई-वोल्टेज क्रिकेट देखने को मिलेगा।