ENG vs IND Lords Test Day 2: दूसरे दिन चल रहा बुमराह मैजिक ! जो रूट समेत चटकाए 3 विकेट; इंग्लैंड 300 पार

0
14

ENG vs IND Lords Test Day 2: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज़ रफ्तार और सटीक स्विंग से कहर बरपाया। पहले दिन एक विकेट लेने वाले बुमराह ने शुक्रवार दोपहर (IST के अनुसार) पहले ही सेशन में इंग्लैंड के लिए खतरनाक बन चुके जो रूट (104) को आउट किया और फिट हैरी ब्रुक (11) और कप्तान बेन स्टोक्स (44) को आउट कर भारत की जोरदार वापसी करवाई।

जो रूट ने हालांकि अपनी पारी को पहले दिन 99 रन पर रोकने के बाद दूसरे दिन शतक में तब्दील किया और टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 300 का स्कोर पार किया, लेकिन इसके बाद बुमराह ने तेजी से विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

बुमराह के 450 अंतर्राष्ट्रीय विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, बुमराह ने जैसे ही अपना चौथा विकेट झटका, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 452 विकेट पूरे कर लिए।

बुमराह अब तीनों फॉर्मेट मिलाकर 450+ विकेट लेने वाले भारत के चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाजों की कतार में ला खड़ा किया है।

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 214 विकेट चटकाए हैं। उनकी टेस्ट में गेंदबाजी की इकॉनमी 2.78 रही है, जो उनकी सटीकता और नियंत्रण का सबूत है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 149 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 4.60 रहा है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने अब तक 89 विकेट लिए हैं और 6.28 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है और भारत के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाजों में अपनी मजबूत जगह बना ली है।

बुमराह की गेंदबाज़ी की खासियत उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ है, जिससे वो टेस्ट में भी उतने ही खतरनाक साबित होते हैं जितने सीमित ओवरों के क्रिकेट में।

100 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 324/7

दूसरे दिन जब 100 ओवर का खेल पूरा हुआ, इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 324 रन रहा। ब्राइडन कार्स (21 रन) और जेमी स्मिथ (39 रन) नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं। इस सत्र में भारत ने कुल 17 ओवर गेंदबाज़ी की और तीनों विकेट झटके; तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले।

पहले दिन की प्रमुख झलकियां

पहले दिन इंग्लैंड ने 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। उस दिन स्टंप्स तक जो रूट 99 और कप्तान स्टोक्स 39 रन पर नाबाद थे। ओली पोप ने भी 44 रन की मेहनती पारी खेली थी। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट, जबकि बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया था।

अब मुकाबला इस मोड़ पर है जहां भारत को इंग्लैंड के निचले क्रम को जल्द समेटना होगा, जबकि इंग्लैंड की नजर 350 के पार पहुंचने पर है।