ENG vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने की दहलीज पर जो रूट, दो बड़े रिकॉर्ड पर निगाहें

0
7

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से ही क्रिकेट प्रेमियों की नजरें दो बड़ी बातों पर टिकी होंगी—एक, सीरीज का रोमांच, और दूसरी, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट के संभावित ऐतिहासिक रिकॉर्ड।

जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वे फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में फिलहाल टॉप पर भी हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ उनकी भूमिका इस सीरीज में अहम रहने वाली है। इस सीरीज के जरिए वह दो बड़े व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

पहला रिकॉर्ड: भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन

जो रूट अब तक भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 58.08 की औसत से 2846 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वह आगामी सीरीज में सिर्फ 154 रन और बना लेते हैं, तो वह भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

बता दें कि अब तक यह उपलब्धि रिकी पोंटिंग, एलिस्टेयर कुक जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर पाए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रूट पहले से ही शीर्ष पर हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • जो रूट – 30 मैच – 2846 रन
  • रिकी पोंटिंग – 29 मैच – 2555 रन
  • एलिस्टेयर कुक – 30 मैच – 2431 रन
  • स्टीव स्मिथ – 24 मैच – 2356 रन
  • क्लाइव लॉयड – 28 मैच – 2344 रन

दूसरा रिकॉर्ड: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

रूट इस सीरीज में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं—भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड। वर्तमान में यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक जमाए हैं। वहीं रूट के नाम अभी तक 10 शतक दर्ज हैं।

अगर रूट इस सीरीज में दो शतक लगा देते हैं, तो वह इस लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे और भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

इसके अलावा रिकी पोंटिंग, विव रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ इस सूची में 8-8 शतक के साथ पीछे हैं।

रूट के रिकॉर्ड की दावेदारी को मजबूत करता है फॉर्म

जो रूट का हालिया फॉर्म यह इशारा करता है कि वह इन दोनों रिकॉर्ड्स को हासिल करने की पूरी क्षमता रखते हैं। उनकी तकनीक, अनुभव और भारत के खिलाफ प्रभावशाली आंकड़े इस बात को और पुख्ता करते हैं। भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में भी रूट का बल्ला खूब चला था, और एक बार फिर उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।