ENG vs IND 3rd Test Day 5: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले का आज फैसले वाला दिन है। चार दिनों का खेल खत्म हो चुका है और मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 135 रन और चाहिए, लेकिन विकेट सिर्फ 6 बचे हैं। ऐसे में मुकाबले का पांचवां दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे (IST) से शुरू होगा।
स्टंप्स तक भारत 58/4, आज है असली परीक्षा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अंतिम सेशन में केवल 58 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। अब 135 रन बनाने हैं और मैदान पर मौजूद हैं केएल राहुल (अर्धशतक की ओर अग्रसर) और उनके साथ आएंगे ऋषभ पंत (जिनकी उंगली में चोट जरूर चिंता का विषय है)।
इसके बाद भारत के पास तीन ऑलराउंडर विकल्प मौजूद हैं – नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि निचले क्रम को मैदान में उतरने की ज़रूरत ही न पड़े और भारत लंच तक ही लक्ष्य हासिल कर ले।
चौथे दिन में इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट, जोफ्रा आर्चर ने 1 और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।
गेंदबाज़ों का कमाल, इंग्लैंड 192 पर ऑलआउट
चौथे दिन भारत के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रन पर समेट दिया। इसी के साथ भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य आया। वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2, बुमराह ने अंतिम के 2 विकेट, और आकाशदीप व नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट चटकाया।
पहली पारी में दोनों टीमें रहीं बराबर
इस टेस्ट मैच में एक दिलचस्प पहलू यह भी रहा कि दोनों टीमों की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थी, जो टेस्ट इतिहास में सिर्फ नौवीं बार हुआ है जब पहली पारी में स्कोर टाई रहा।
अब सबकी निगाहें हैं केएल राहुल पर, जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक (100) जड़ा था। अगर वह एक बार फिर टिके, तो भारत को लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें