ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आज क्रिकेट इतिहास का एक और पन्ना जुड़ने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन शुरू होने वाला है, और मुकाबला अब पूरी तरह से संतुलन में है। एक तरफ टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं, वहीं इंग्लैंड की नजर बाकी 6 विकेट झटक कर वापसी करने पर होगी। अंतिम दिन का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हो गया है।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का हाल
तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी आक्रमण पूरी रफ्तार में है। क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर लगातार प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी अब भी मोर्चा संभाले हुए है।
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/8 है। भारत को जीत के लिए अब भी 70 रनों की जरूरत है। रवींद्र जडेजा 72 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं, जबकि बुमराह 17 गेंदों में 4 रन बनाकर संयम से उनका साथ निभा रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 9 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया है, जबकि आर्चर ने 13 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। मुकाबला अभी भी दोनों टीमों के लिए खुला है — भारत की उम्मीदें जडेजा और बुमराह की साझेदारी पर टिकी हैं।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: लंच के बाद बुमराह ने संभाली कमान
लंच ब्रेक के बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी अब रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने उठा ली है। बुमराह ने आते ही कुछ ही ओवर के बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बेहतरीन चौका जड़कर दर्शकों में जोश भर दिया।
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/8 है। रवींद्र जडेजा 63 गेंदों में 24 रन बनाकर डटे हुए हैं, जबकि बुमराह 11 गेंदों में 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
अब भारत को जीत के लिए 70 रन और चाहिए, जबकि इंग्लैंड को दो विकेट की तलाश है। मुकाबला अब एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: क्रिस वोक्स ने तोड़ा भारत की आखिरी उम्मीदों का सहारा !
क्रिस वोक्स ने नितीश कुमार रेड्डी को आउट कर इंग्लैंड को मैच जिताने की ओर एक बड़ा कदम दिलाया। रेड्डी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच ब्रेक तक भारत ने दूसरी पारी में 112 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं और जीत के लिए अभी भी 81 रनों की जरूरत है।
रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर टिके हुए हैं और अब सारा भार उन्हीं के कंधों पर है। उन्होंने 53 गेंदों में 17 रन बनाए हैं, लेकिन विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का विकेट अब शेष है।
वहीं, इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6.3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटका लिया है। ब्रायडन कार्स ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिये हैं।
5वें दिन के खेल में लंच ब्रेक तक – इंग्लैंड ने 4 विकेट झटके हैं, जबकि टीम इंडिया ने 54 रन बनाये हैं। भारत को जीत के लिए अभी 81 रनों की जरूरत है। बताते चलें कि मौजूदा टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए थे।
स्थिति: भारत – 387 & 112/8 (39.3 ओवर), रन रेट: 2.84
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच 35वें ओवर में गर्मा-गर्मी
तीसरे टेस्ट के निर्णायक दिन का तनाव 35वें ओवर में मैदान पर साफ नजर आया, जब रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
हुआ यूं कि जडेजा ने ऑफ साइड पर एक शॉट खेलकर दो रन के लिए दौड़ लगाई। पहले रन के दौरान उनकी ब्रायडन कार्स से हल्की टक्कर हो गई। इस पर कार्स भड़क उठे और जडेजा की ओर इशारा करते हुए कुछ कहा, जैसे कि वह टकराव के लिए जडेजा को जिम्मेदार ठहरा रहे हों। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ देर तक तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ।
स्थिति को बिगड़ता देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तुरंत बीच में आए और दोनों को शांत कराया। अंपायरों ने भी स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live : 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर
30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 97 रन पर 7 विकेट है। तीश कुमार रेड्डी 3 रन (19 गेंदों) पर खेल रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 13 रन (29 गेंदों) बनाकर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने अब तक 11 ओवर में 29 रन देकर कुलमिलाकर 2 विकेट झटके हैं (। इसके साथ ही पहले सेशन में जोफ्रा आर्चर ने भी 2 विकेट झटका है और कुल मिलाकर इस इनिंग में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live : वॉशिंगटन सुंदर शून्य पर आउट, आर्चर का बने शिकार
वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 25वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें कैच एंड बोल्ड कर आउट किया। सुंदर ने 4 गेंदों का सामना किया लेकिन कोई रन नहीं बना सके। 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 82 रन पर 7 विकेट है।
जोफ्रा आर्चर ने अब तक 8 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके हैं इंग्लैंड की उम्मीदों को जीवित रखा है। भारत को अब भी लक्ष्य के लिए 111 रन की जरूरत है, जबकि उसके सिर्फ 3 विकेट शेष हैं।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: केएल राहुल आउट, बेन स्टोक्स ने दिया भारत को करारा झटका
लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन भारत के लिए लगातार मुश्किलें लेकर आ रहा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत की सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल को पवेलियन भेजकर मुकाबले को पूरी तरह रोमांचक बना दिया है। राहुल ने 90 गेंदों में 38 रन बनाए और क्रीज़ पर टिके हुए थे, लेकिन स्टोक्स की शानदार गेंद पर कैच थमा बैठे।
अब भारत का स्कोर 24 ओवर के बाद 81/6 है। वॉशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है, जबकि रवींद्र जडेजा 14 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
भारत को जीत के लिए अब भी 112 रन की दरकार है, जबकि उसके पास सिर्फ 4 विकेट शेष हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों — खासकर स्टोक्स और आर्चर — ने जिस तरह का दबाव बनाया है, उससे मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की पकड़ में आता नजर आ रहा है।
बेन स्टोक्स ने अब तक 8 ओवर में 22 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए हैं और भारत की मिडल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया है।
ENG vs IND 3rd Test Day 5 Live: पंत सस्ते में लौटे, जोफ्रा आर्चर ने भारत को दिया गहरा झटका
लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन भारत के लिए मुश्किलों से भरा साबित हो रहा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 21 ओवर में 72 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। ताज़ा झटका आया है ऋषभ पंत के रूप में, जो सिर्फ 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए।
21वें ओवर की 5वीं गेंद पर ऋषभ पंत के आउट होते ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है और अब सारा दारोमदार केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पर आ गया है। राहुल 54 गेंदों में 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि जडेजा 1 रन पर नये बल्लेबाज के तौर पर आए हैं।
जोफ्रा आर्चर ने अब तक 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके हैं और इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों को जीवित रखा है। भारत को अब भी लक्ष्य के लिए 121 रन की जरूरत है, जबकि उसके सिर्फ 5 विकेट शेष हैं।
कैसे पहुंचा मुकाबला यहां तक?
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में दुर्लभ समानता दर्ज की। यह सिर्फ नौवां मौका था जब किसी टेस्ट की पहली पारी में दोनों स्कोर बराबर रहे। इसके बाद दूसरी इनिंग में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 192 रन पर समेट दिया, जिससे भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला।
हालांकि लक्ष्य आसान लग रहा था, लेकिन इंग्लैंड की तेज और सटीक गेंदबाजी ने भारत को झटका दिया। टीम इंडिया चौथे दिन स्टंप्स तक 58/4 पर थी। ऐसे में अब सबकी निगाहें भारत की निचली और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ी पर हैं।
केएल राहुल (33) क्रीज पर मौजूद हैं और पहली पारी में शतक जड़ने के बाद एक बार फिर टीम की उम्मीद बने हुए हैं। उनके साथ जुड़ेंगे ऋषभ पंत, जिनकी उंगली में चोट जरूर चिंता का विषय है, लेकिन उनका स्वाभाविक आक्रामक खेल भारत को तेजी से लक्ष्य तक पहुंचा सकता है।
क्या टीम इंडिया बना पाएगी लॉर्ड्स में इतिहास? या इंग्लैंड करेगा वापसी? पढ़ें पांचवे दिन का हर खास अपडेट!
यह भी पढ़ें