ENG vs IND 3rd Test Day 4: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बुरी तरह परेशान कर दिया। बैजबॉल रणनीति अपनाने वाली इंग्लैंड की टीम भारत के अनुशासित और आक्रामक गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाई और 164 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है।
सिराज ने दिलाई शानदार शुरुआत
भारतीय गेंदबाज़ी की कमान संभालते हुए मोहम्मद सिराज ने शुरुआत से ही धार दिखाई। उन्होंने पहले बेन डकेट(12) और फिर ओली पोप(4) को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रॉली(22) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
आकाश दीप ने भी दिखाया दम
बेहतरीन लय में गेंदबाज़ी कर रहे आकाश दीप ने भी अहम विकेट निकाला। उन्होंने एक बार फिर अपनी रफ्तार और स्विंग से प्रभावित करते हुए हैरी ब्रूक (23) को चलता किया।
वाशिंगटन सुंदर बने संकटमोचन !
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत को कुछ देर तक रोके रखा। लेकिन तभी वाशिंगटन सुंदर ने अपने स्पिन से मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने महज 5 ओवरों के भीतर दो अहम विकेट चटकाए — जो रूट (40) और जैमी स्मिथ (8)।
इस तरह 164 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड की आधी से ज़्यादा टीम ड्रेसिंग रूम लौट चुकी है।
चौथे दिन चाय तक का स्कोर अपडेट
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 52 ओवरों में 175 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। इस समय इंग्लैंड को 175 रनों की बढ़त हासिल है।
बेन स्टोक्स 27 रन (83 गेंद, 2 चौके) बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं, जबकि क्रिस वोक्स 8 रन (23 गेंद, 1 चौका) के साथ उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लिश पारी का रनरेट 3.37 है। बताते चलें कि टी ब्रेक तक इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से अर्धशतक नहीं लगा है।
टी ब्रेक तक भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की है और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए हैं, जिससे मैच पूरी तरह से संतुलन में बना हुआ है।