Commonwealth Games 2022: Harmanpreet Kaur के हाथ में होगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान, BCCI ने की खिलाड़ियों के नाम की घोषणा

0
217
Commonwealth Games 2022: Harmanpreet Kaur के हाथ में होगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी, BCCI ने की खिलाड़ियों के नाम की घोषणा
Commonwealth Games 2022: Harmanpreet Kaur के हाथ में होगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी, BCCI ने की खिलाड़ियों के नाम की घोषणा

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में अब क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैच 29 जुलाई से शुरू होगा। इसमें पहला क्रिकेट मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम की भी घोषणा कर दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच का मुकाबला 29 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

FWvR2lwWIAg1Aj5?format=jpg&name=small

Commonwealth Games 2022: Harmanpreet को बनाया गया कप्तान

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को दी गई है। वहीं, स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। इस बार दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी मौका दिया गया है, जिसमें तान्या भाटिया और यष्टिका भाटिया का नाम शामिल है।

Commonwealth Games 2022: इन्हीं के साथ टीम में शेफाली वर्मा, मेघना, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमाह रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा को मैदान में देखा जाएगा। वहीं, स्टैंडबाय में सिमरन दिल बहादुर, रिचा घोष और पूनम यादव को रखा गया है।

FXIJndiaAAAUAcP?format=jpg&name=small

Commonwealth Games 2022: आपको बता दें, अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ग्रुप ए में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ होगा। वहीं, ग्रुप बी में रहकर यह टीम श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजलैंड और साउथ अफ्रिका के खिलाफ मैच खेलेगी। इन दोनों ग्रुप में चुनी गई टॉप टीमों को सेमीफाइनल में आमने-सामने देखा जाएगा। सभी मैच 20-20 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

संबंधित खबरें:

Bhagwani Devi ने 94 साल की उम्र में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, देश के लिए बनी प्रेरणास्रोत

Rohit Sharma-Virat Kohli: विराट कोहली के आलोचकों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जबाव, कपिल देव के लिए कही ये बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here