Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में अब क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैच 29 जुलाई से शुरू होगा। इसमें पहला क्रिकेट मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम की भी घोषणा कर दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच का मुकाबला 29 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
Commonwealth Games 2022: Harmanpreet को बनाया गया कप्तान
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को दी गई है। वहीं, स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। इस बार दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी मौका दिया गया है, जिसमें तान्या भाटिया और यष्टिका भाटिया का नाम शामिल है।
Commonwealth Games 2022: इन्हीं के साथ टीम में शेफाली वर्मा, मेघना, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमाह रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा को मैदान में देखा जाएगा। वहीं, स्टैंडबाय में सिमरन दिल बहादुर, रिचा घोष और पूनम यादव को रखा गया है।
Commonwealth Games 2022: आपको बता दें, अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ग्रुप ए में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ होगा। वहीं, ग्रुप बी में रहकर यह टीम श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजलैंड और साउथ अफ्रिका के खिलाफ मैच खेलेगी। इन दोनों ग्रुप में चुनी गई टॉप टीमों को सेमीफाइनल में आमने-सामने देखा जाएगा। सभी मैच 20-20 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
संबंधित खबरें: