IPL में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी को CM नीतीश कुमार ने फोन पर दी बधाई, 10 लाख रुपये की सम्मान राशि का ऐलान

0
12

CM Nitish Kumar Congratulates Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर जिले के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में महज 14 साल की उम्र में शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को दूरभाष पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने बताया बिहार का गर्व

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। पूरे बिहार को उन पर गर्व है। मेरी कामना है कि वे भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेलें और देश का नाम रौशन करें।”

उल्लेखनीय है कि वैभव सूर्यवंशी ने 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री से 01 अणे मार्ग, पटना में भेंट की थी। उस समय भी मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी थीं।

राज्य सरकार देगी 10 लाख की सम्मान राशि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की ओर से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की है। यह सम्मान राशि उनकी असाधारण उपलब्धि और बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए दी जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को खेला गया मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में शामिल हो गया। इसकी सबसे बड़ी वजह बने महज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में अपनी धमाकेदार शतकीय पारी (35 गेंद, 101 रन) से हर किसी को चौंका दिया। इस युवा बल्लेबाज ने चौकों और छक्कों की ऐसी बारिश कर दी कि दर्शक अपनी सीट छोड़कर खड़े होने को मजबूर हो गए। वैभव ने न केवल टीम को जीत के करीब पहुंचाया, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए और पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला।