Champions Trophy FULL Schedule: 19 फरवरी से आगाज, टीम इंडिया के मैच कब और कहां? यहां देखें पूरा शेड्यूल

0
13

Champions Trophy FULL Schedule: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई संयुक्त रूप से करेंगे। टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी और कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: महा-मुकाबले की तारीख

इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी होंगी। भारत 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। क्रिकेट के इतिहास में यह मैच हमेशा हाई-वोल्टेज साबित हुआ है और इस बार भी फैंस को रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। इससे पहले, भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी, जबकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलेगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीमें और ग्रुप विभाजन

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
ग्रुप B: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका

ग्रुप स्टेज के बाद, प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में और दूसरा 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।

भारत के लिए अलग ‘फाइनल’ प्लान

यदि भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो यह मुकाबला लाहौर की बजाय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी ने इस बार सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भी रिजर्व डे रखा है ताकि खराब मौसम जैसी बाधाओं से खेल प्रभावित न हो।

भारत का ग्रुप स्टेज कार्यक्रम

20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)

पाकिस्तान की ऐतिहासिक मेजबानी

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसी कारण भारत के सभी मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस महाकुंभ में कौनसी टीम बाजी मारेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी और फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने बेहतरीन खेल से इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचग्रुप/स्टेजसमय (IST)वेन्यू
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोप. 2:30 PMनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरीभारत बनाम बांग्लादेशग्रुप Aदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोप. 2:30 PMनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरीभारत बनाम पाकिस्तानग्रुप Aदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोप. 2:30 PMरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोप. 2:30 PMरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशग्रुप Aदोप. 2:30 PMरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्चइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोप. 2:30 PMनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्चभारत बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्चसेमीफाइनल 1सेमीफाइनलदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्चसेमीफाइनल 2सेमीफाइनलदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्चफाइनलफाइनलदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर / दुबई

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.