Bihar: राजगीर में 1 से 10 जून तक होगा महिला कबड्डी विश्व कप 2025, 14 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा

0
114

Women Kabaddi World Cup 2025: बिहार एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन राज्य के राजगीर में 1 से 10 जून तक किया जाएगा। यह दूसरा मौका होगा जब बिहार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा, हालांकि राजगीर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला मौका होगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ हुई औपचारिक घोषणा

इस आयोजन को लेकर एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच शनिवार (12 अप्रैल 2025) को औपचारिक समझौता हुआ है। यह एमओयू पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन के महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह ठाकुर और प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

Untitled design 2025 04 13T134747.930

कई गणमान्य लोग हुए समारोह में शामिल

इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उप कप्तान पुष्पा राणा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की। साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत सहित कई विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

14 देशों की टीमें होंगी शामिल, प्रवेश रहेगा नि:शुल्क

राज्य खेल अकादमी, राजगीर में आयोजित इस विश्व कप में भारत के अलावा ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, हॉलैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या और युगांडा की टीमों के शामिल होने की संभावना है। दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा, हालांकि टिकट पास के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा। जिनके पास पास नहीं होंगे, उनके लिए स्टेडियम के बाहर बड़े स्क्रीन पर मैच दिखाने की व्यवस्था की जाएगी।

भारतीय टीम के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप का प्रस्ताव

राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने अनुरोध किया कि भारतीय महिला कबड्डी टीम का प्रशिक्षण शिविर राजगीर में ही 15 दिन तक आयोजित किया जाए, जिससे खिलाड़ियों को स्थानीय वातावरण में खेलने का अभ्यास मिल सके और बिहार के खिलाड़ियों को भी सीखने का अवसर प्राप्त हो।

बिहार को मिलेगा खेल क्षेत्र में नया आयाम

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने बिहार की खेलों में हो रही प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की महिला कबड्डी टीम जूनियर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है और आगामी वर्षों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।