AUS vs SA 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने मके में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 276 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दबदबे का गवाह बना। एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने शतकों की हैट्रिक लगाई, वहीं दूसरी ओर युवा गेंदबाज कूपर कोनोली ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और प्रोटियाज को आधे लक्ष्य तक भी नहीं पहुंचने दिया।
हालांकि, मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से सीरीज हार गई, क्योंकि साउथ अफ्रीका ने पहले ही सीरीज पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार बल्लेबाजी – तीन शतक, एक पचासा
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ दो विकेट खोकर 50 ओवर में 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ट्रैविस हेड ने 103 गेंदों पर 142 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। कप्तान मिचेल मार्श ने भी जिम्मेदारी निभाते हुए 106 गेंदों पर 100 रन बनाए। वहीं, कैमरन ग्रीन ने महज 55 गेंदों पर 118 रनों (नाबाद) की ताबड़तोड़ पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 214.55 का रहा। एलेक्स केरी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इस तरह कंगारुओं ने वनडे क्रिकेट के बड़े स्कोरों में से एक खड़ा कर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
प्रोटियाज की बैटिंग हुई धराशायी
जवाब में 432 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम महज 24.5 ओवरों में 155 रनों पर सिमट गई। डिवाल्ड ब्रेविस ने जरूर 28 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। टोनी डी ज़ोरज़ी ने 33 रन और कप्तान तेंबा बावुमा ने 19 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और टीम बुरी तरह धराशायी हो गई।
कूपर कोनोली का कहर
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे घातक साबित हुए कूपर कोनोली, जिन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उनके आगे प्रोटियाज बल्लेबाज पूरी तरह बिखर गए।
इसके अलावा, ज़ेवियर बार्टलेट ने 2 विकेट, जबकि सीन एबॉट और एडम ज़म्पा ने 1-1 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 276 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह जीत कंगारुओं की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की ताकत को दर्शाती है। जहां टॉप ऑर्डर ने शतकों की बरसात कर मैच को एकतरफा बना दिया, वहीं कूपर कोनोली के 5 विकेट ने साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया।