AUS vs ENG 5th Test Day 2: रूट ने जड़ा टेस्ट करियर का 41वां शतक, ट्रेविस हेड की तूफानी पारी से मैच में लौटा ऑस्ट्रेलिया

0
3

AUS vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन मुकाबले ने पूरी तरह करवट बदली। पहले दिन इंग्लैंड के मजबूत स्कोर से दबाव में दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन दमदार वापसी की और इंग्लैंड को 384 रन पर समेट दिया। दिन का सबसे बड़ा आकर्षण जो रूट (Joe Root) का शानदार शतक रहा, लेकिन इसके बावजूद दिन का पलड़ा अंत में ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुका हुआ नजर आया। दूसरे दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और फिर ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को बराबरी की ओर मोड़ दिया। बारिश और खराब रोशनी ने एक बार फिर खेल में खलल डाला, लेकिन उससे पहले दिन भर रोमांच बना रहा।

रूट का ऐतिहासिक शतक, कंगारुओं से अकेले लड़े !

दूसरे दिन इंग्लैंड ने 211/3 से आगे खेलना शुरू किया। शुरुआती ओवरों में जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ब्रूक ज्यादा देर टिक नहीं सके और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालकर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया।

कठिन हालात में जो रूट ने एक छोर संभाले रखा और एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। धैर्य, तकनीक और अनुभव के बेहतरीन मेल के साथ उन्होंने टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ा। रूट की यह शानदार पारी 160 रन पर समाप्त हुई, जिसमें उनके ट्रेडमार्क क्लासिकल ड्राइव्स और गैप में खेले गए 15 चौके शामिल थे।

इस शतक के साथ ही रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के 41 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और अब वह संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-3 सूची में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही रूट महान सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की ओर एक कदम और बढ़ाते नजर आए।

बताते चलें कि पहले दिन रूट को हैरी ब्रूक (84 रन) का अच्छा साथ मिला, लेकिन दूसरे दिन उनके जल्द आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान बेन स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके, जबकि जेमी स्मिथ (46) और विल जैक्स (27) ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया, मगर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। निचले क्रम में इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह बिखर गए और पूरी टीम 97.3 ओवर में 384 रन पर सिमट गई।

नेसर की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में माइकल नेसर (Michael Neser) ने अहम भूमिका निभाई। नेसर ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और इंग्लैंड के निचले क्रम को टिकने का मौका नहीं दिया। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों, जैसे- मिचेल स्टार्क (2 विकेट) और स्कॉट बोलैंड (2 विकेट) ने भी दबाव बनाए रखा और पारी के अंत तक आते-आते मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन ने 1-1 चटका दिए, जिसका नतीजा यह रहा कि 400+ स्कोर की और बढ़ रही इंग्लैंड टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई।

ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, हेड का आक्रामक अंदाज

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की और यहां सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मैच की रफ्तार ही बदल दी। हेड ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने दूसरे दिन नाबाद रहते हुए 91 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें आक्रामक स्ट्रोक्स और तेजी से रन बटोरने की झलक साफ दिखी। उनकी इस पारी में 15 चौके शामिल रहे और स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा।

हालांकि, दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) 21 रन बनाकर लौटे, जबकि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 48 रन के स्कोर पर अर्धशतक से चूक गए और अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 34.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। क्रीज पर ट्रेविस हेड के साथ माइकल नेसर मजबूती से जमे हुए थे।

इंग्लिश गेंदबाजों की बात करें तो केवल कप्तान बेन स्टोक्स ही विकेट चटकाने में कामयाब हुए, उन्होंने 8.1 ओवर में 3.67 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर 2 विकेट झटके।

बारिश ने फिर डाला खलल

दूसरे दिन भी मौसम ने खेल में खलल डाला। 34वें ओवर की पहली गेंद पर एक अजीब घटना घटी, जब गेंद सीधा जाकर माइकल नेसर के एल्बो पर जा लगी। इसके कुछ ही देर बाद बारिश तेज हो गई और अंपायरों ने दिन का खेल यहीं समाप्त करने का फैसला किया।

मैच की स्थिति

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 166/3 के स्कोर पर पहुंच चुका था और अब वह इंग्लैंड से 218 रन पीछे है। पहले दिन जहां इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार वापसी कर मुकाबले को बेहद रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है। तीसरे दिन नजरें इस बात पर होंगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया इस लय को जारी रखते हुए इंग्लैंड पर बढ़त बना पाता है या नहीं।