Asia Cup Team India Squad: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वॉड आज घोषित किया जाएगा। बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति मुंबई स्थित बोर्ड मुख्यालय में बैठक कर टीम का चयन करेगी।
दोपहर 1:30 बजे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस
मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे महिला चयन समिति आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड जारी करेगी। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड प्रेस को संबोधित करेंगी।
टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को T20I में मौका मिलेगा या नहीं?
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए। इसके बावजूद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल को एशिया कप 2025 के लिए टी-20 टीम में जगह नहीं मिलेगी। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज है।
एशिया कप में होंगी 8 टीमें
एशिया कप 2025 इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी —भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग और ओमान।