25 वर्षीया ओलंपिक चैंपियन तैराक एरियन टिटमस ने लिया संन्यास, कहा – कुछ चीजें अब मेरे लिए तैराकी से थोड़ी अधिक महत्वपूर्ण…

0
0

ऑस्ट्रेलिया की स्टार तैराक और चार बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एरियार्न टिटमस (Ariarne Titmus) ने 25 वर्ष की आयु में तैराकी से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उनके इस निर्णय ने ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत और प्रशंसकों को हैरान कर दिया है, क्योंकि माना जा रहा था कि वह 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए वापसी करेंगी।

इंस्टाग्राम वीडियो में भावुक घोषणा

टिटमस ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मुझे तैराकी हमेशा से बेहद पसंद रही है। बचपन से यह मेरा जुनून रही है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे जीवन में कुछ चीजें तैराकी से थोड़ी अधिक महत्वपूर्ण हैं — और मैं इस बात को पूरी तरह स्वीकार करती हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल पेरिस ओलंपिक के बाद लिए गए ब्रेक के दौरान उन्हें अपने जीवन में प्राथमिकताओं को समझने का मौका मिला।

पेरिस ओलंपिक में किया था इतिहास रचा

टिटमस ने पेरिस 2024 ओलंपिक में 400 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अमेरिका की केटी लेडेकी और कनाडा की समर मैकिन्टोश को पीछे छोड़कर लगातार दूसरा ओलंपिक स्वर्ण अपने नाम किया था।

टिटमस का शानदार करियर

एरियार्न टिटमस का तैराकी करियर उपलब्धियों से भरा रहा है —

  • 4 ओलंपिक स्वर्ण पदक
  • 3 रजत और 1 कांस्य पदक
  • 4 विश्व खिताब
  • कुल मिलाकर 33 अंतरराष्ट्रीय पदक
  • वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम रखती हैं।

उनके प्रदर्शन ने उन्हें न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की, बल्कि दुनिया की सबसे सफल तैराकों में शामिल कर दिया।

‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर टिटमस

प्रशंसकों के बीच “गोल्डन गर्ल ऑफ़ स्विमिंग” कहलाने वाली टिटमस ने अपने करियर के दौरान बार-बार यह साबित किया कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

उनके संन्यास के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई तैराकी टीम ने एक ऐसा सितारा खो दिया है जिसने देश को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया।