भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर अभिषेक इस मैच में 47 रन बना लेते हैं, तो वह विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
अभिषेक शर्मा अगर ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो वह एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2016 में 1614 रन बनाए थे। वहीं अभिषेक शर्मा 2025 में अब तक 1568 रन बना चुके हैं।
शानदार फॉर्म में हैं अभिषेक शर्मा
इस साल अभिषेक शर्मा ने 40 टी20 (अंतर्राष्ट्रीय और अन्य) मैचों की 39 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 203.10 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 1568 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। गौरतलब है कि सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया था, जिससे अभिषेक को पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने का मौका नहीं मिल सका।
हालांकि, टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वैश्विक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के नाम है, जिन्होंने 2024 में 2331 रन बनाए थे। इस दौरान पूरन ने 15 अर्धशतक और एक शतक जड़ा था।
अहमदाबाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी नजर
अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी होंगी। कप्तान के लिए यह साल अब तक बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। पिछली लगभग दो दर्जन (20) पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव यहां बड़ी पारी खेलकर अपनी खोई फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे।
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
पांचवें टी20 मुकाबले में संजू सैमसन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। प्रैक्टिस के दौरान पैर में चोट लगने के कारण शुभमन गिल के खेलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में संजू सैमसन को टीम में मौका मिल सकता है और वह ओपनर के रूप में वापसी कर सकते हैं। अहमदाबाद में मौका मिलने पर संजू बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।
सीरीज में भारत आगे
भारत इस टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है और शुक्रवार को खेला जाने वाला यह मुकाबला इस साल का आखिरी मैच होगा। इसके बाद 11 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
पांचवें टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें:









