इस खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी ? साउथ अफ्रीका के खिलाफ 56 की औसत, फिर भी न्यूजीलैंड सीरीज से कटा पत्ता

0
9

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने 2025 का समापन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे (ODI) और टी20 (T20I) सीरीज में दमदार प्रदर्शन के साथ किया था। अब टीम इंडिया 2026 की शुरुआत भी जीत के अंदाज में करना चाहती है और उनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज पर टिकी हैं। 11 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए शनिवार को घोषित स्क्वॉड में कई अहम बदलाव देखने को मिले, लेकिन टीम चयन के साथ ही एक फैसला क्रिकेट गलियारों में बहस का मुद्दा बन गया। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम में जगह नहीं मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।

शानदार प्रदर्शन के बाद भी बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस सीरीज में 56.50 की औसत से रन बनाए थे, जिसमें एक बेहतरीन शतक भी शामिल रहा। तीन मैचों की सीरीज में उन्हें दो बार बल्लेबाजी का मौका मिला और पहले मैच में जल्द आउट होने के बाद दूसरे वनडे में उन्होंने अपनी तकनीक और संयम के दम पर 105 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया। इसके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वॉड से उनका नाम गायब रहना चयन नीति पर सवाल खड़े करता है। अब तक बीसीसीआई की ओर से इस फैसले को लेकर कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की वापसी के चलते ऋतुराज को स्क्वॉड से बाहर होना ही पड़ा।

तीन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

गायकवाड़ अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें बाहर किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड का हिस्सा रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली। यानी पिछली वनडे सीरीज खेलने वाले कुल तीन खिलाड़ियों को इस बार बाहर रखा गया है, जिसने चयन में निरंतरता को लेकर चर्चा तेज कर दी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखेगा ‘मियां मैजिक’

गेंदबाजी विभाग में सबसे बड़ा बदलाव मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की वापसी के रूप में सामने आया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सिराज टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फिर से चयनकर्ताओं का भरोसा दिलाया है।

साथ ही बताते चलें कि वर्कलोड मैनेजमेंट और आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और Hardik Pandya को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए सिराज की वापसी अहम मानी जा रही है।

अनुभव और युवा जोश का संतुलन

टीम इंडिया की कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (फिटनेस के अधीन) निभाएंगे। सीनियर खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम को अनुभव और स्थिरता मिलेगी।

ऑलराउंड विभाग में रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर से संतुलन साधने की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी, जिनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ धारदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

* श्रेयस अय्यर की उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर।

कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज जहां टीम इंडिया के लिए नए साल की मजबूत शुरुआत का मौका है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज का बाहर होना चयनकर्ताओं के फैसलों पर बहस को और तेज कर गया है।

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल फिर कप्तान, अय्यर उपकप्तान—फिटनेस पर फैसला बाकी