कब करें Vijaya Ekadashi 2023 का व्रत एवं पूजन, 16 या 17 फरवरी को, पूरी जानकारी पढ़िये यहां ?

Vijaya Ekadashi 2023: एकादशी तिथि का प्रारंभ 16 फरवरी को सुबह पांच बजकर 32 मिनट पर होगा। इसका समापन 17 फरवरी 2023 की रात 2 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार विजया एकादशी 16 फरवरी को ही मनाई जाएगी।

0
64
Mal Mass 2023: top news
Mal Mass 2023

Vijaya Ekadashi 2023:इस सप्‍ताह के प्रमुख व्रतों में से एक विजया एकादशी को लेकर कई लोगों में संशय बना हुआ है। दरअसल एकादशी की दो तिथियां होने से लोगों में इस व्रत को कब करना है, इस बात को लेकर थोड़ा कन्फूजन बना हुआ है।फाल्‍गुन मास की दूसरी सबसे बड़ी एकादशी के नाम से मशहूर विजया एकादशी का व्रत पंचाग के अनुसार इस वर्ष 16 और 17 फरवरी 2023 के दिन पड़ रहा है।
विजया एकादशी जैसा कि नाम से ही मालूम चल रहा है कि ऐसा व्रत जिसके रखने मात्र से मनुष्‍य की कठिनाइयां दूर होती हों, यही विजया एकादशी कहलाती है। ऐसे में किस दिन ले सकते हैं व्रत, आइए जानते हैं पूरी जानकारी यहां?

Vijaya  Ekadashi 2023: top hindi news
Vijaya Ekadashi 2023: top hindi news

Vijaya Ekadashi 2023: शुभ मुहूर्त

Vijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी का व्रत प्रत्‍येक वर्ष फाल्‍गुन माह कृष्‍ण पक्ष की एकादशी के दिन रखे जाने की पंरपरा है।हिंदू पंचाग के अनुासर इस बार विजया एकादशी 16 और 17 फरवरी दोनों दिन मनाई जाएगी।

एकादशी तिथि का प्रारंभ 16 फरवरी को सुबह पांच बजकर 32 मिनट पर होगा। इसका समापन 17 फरवरी 2023 की रात 2 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार विजया एकादशी 16 फरवरी को ही मनाई जाएगी।

Vijaya Ekadashi 2023: पूजन विधि

विजया एकादशी के दिन स्‍नान आदि से निवृत होने के बाद स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें। श्री नारायण की स्‍थापना एक कलश पर करें। मस्‍तक पर गोपी चंदन लगाकर पूजा करें। दिन भर उपवास रखें और सायंकाल पूजन के बाद सात्‍विक आहार ही ग्रहण करें। मन में शुद्ध विचार और भावना रखें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here