Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश के भक्तों को गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस पर्व को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस दिन से महोत्सव की शुरुआत हो जाती है। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को पड़ रही है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है। बता दें कि इस दिन से 10 दीवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी।
भगवान गणेश के भक्त इस दिन घरों में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं। 10 दिन के लिए घरों में बप्पा को विराजमान करते हैं। बता दें कि अनंत चतुर्दशी के लिए गणपति को विदाई देकर उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। चलिए बताते हैं गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और कैसे करें इस दिन बप्पा की अराधना।

Ganesh Chaturthi 2022: शुभ मुहूर्त
- 30 अगस्त, 2022 को दोपहर 03:33 बजे गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो रही है।
- चतुर्थी तिथि 31 अगस्त, 2022 को दोपहर 03:22 बजे समाप्त होगी।
- पूजा का शुभ मुहूर्त 11:05 AM से शुरू होकर 01:38 PM तक रहेगा।

पूजा- विधि
- बप्पा को घर लाने से पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
- स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
- संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
- गणेश जी की प्रतिमा को घर लाकर उनका गंगा जल से अभिषेक करें।
- गणपित बप्पा की प्रतिमा की स्थापना करें।
- भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करें।
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दूर्वा घास चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।
- गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं।
- सिंदूर लगाएं और आरती करें।
संबंधित खबरें:
- Vinayak Ganesh Chaturthi पर भगवान गणेश को जरूर चढ़ाएं लाल सिंदूर, जानिए आखिर क्यों चतुर्थी पर नहीं देखना चाहिए चांद
- Ganesh Ji: रिद्धी सिद्धी के दाता गणेश जी की बुधवार को पूजा करने से दूर होते हैं सारे कष्ट, आरती करने से नकारात्मक शक्तियां…