Basant Panchami 2023: देवी सरस्वती पूजन के साथ करें ये काम, पढ़ाई में लगेगा मन, मिलेगा आशीर्वाद माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी, इस वर्ष ये पर्व 26 जनवरी 23 को पड़ रहा है।बसंत पंचमी का दिन गुरुवार को होने के कारण इस पर्व का महत्व दोगुना बढ़ गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी का दिन बेहद पावन होता है। इसी दिन विद्या की देवी सरस्वती का जन्म माना जाता है।
इस तिथि के बाद से ही बसंत ऋतु का आगमन भी शुरू हो जाता है।मालूम हो कि बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहकर भी संबोधित किया जाता है।ऐसी मान्यता है कि इस दिन विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा और आराधना की जाती है।इसका बेहद खास महत्व होता है।इस वर्ष भी बसंत पंचमी के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं।बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा का विशेष विधान होता है।
इस दिन सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच है।इतना ही नहीं बसंत पंचमी-2023 के मौके पर 4 तरह के दुर्लभ और शुभ योग भी बनने जा रहे हैं। ये हैं शिवयोग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग।ज्योतिषियों के अनुसार इन योगों के बीच आप अपने अधूरे कार्य पूरे कर सकते हैं। ऐसे में इस दिन कुछ विशेष उपाय करके आप विद्या, ज्ञान और बुद्धि का विकास कर सकते हैं।
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन दिन जरूर करें ये काम
- Basant Panchami 2023:बसंत पंचमी के दिन पीले का रंग का विधान खास होता है, जोकि शुभ फल देता है।ऐसे में इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र पहनें। सरस्वती मां की पूजा के दौरान पीले रंग फूल जरूर अर्पित करें
- वे छात्र जो पढ़ाई में कमजोर हैं, जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता।बसंत पंचमी के दिन पूर्व, उत्तर या ईशान कोण में आसन लगाकर पढ़ाई करें।इस क्रिया से छात्रों का पढ़ाई करने में मन एकाग्र होगा
- अगर हो सके तो ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः मंत्र का सही तरीके से जाप अवश्य करें, पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी
- ऐसे जातक जिनके दांपत्य जीवन में दिक्कतें चल रही हैं, बसंत पंचमी के दिन रति और कामदेव की पूजा जरूर करें।उन्हें तरह-तरह के फूल अर्पित करें
- बसंत पंचमी की तिथि विद्यारंभ के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है।इस दिन स्लेट पर बच्चों का हाथ पकड़कर कुछ न कुछ जरूर लिखवाएं
- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर और पीले रंग का टीका लगाएं।उन्हें पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें।पूजा के बाद अपने माथे पर भी पीले रंग का टीका लगाएं
- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें। पूजा स्थल पर किताब और पेन अवश्यर रखें। इस उपाय को करने से देवी सरस्वती का आशीर्वाद बरबस मिलता रहेगा
- बसंत पंचमी के दिन 2 से 10 आयुवर्ग की कन्याओं को पीले रंग के मीठे चावल खिलाएं।उनके पैर छूएं और उनकी पूजा करें
- बसंत पंचमी के दिन जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पुस्तक और पढ़ाई से जुड़ी चीजें जरूर भेंट करें
संबंधित खबरें