दो वोटर आईडी विवाद पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का स्पष्टीकरण: तकनीकी कारण बताया, कहा- सिर्फ लखीसराय…

0
7

Vijay Kumar Sinha on two voter IDs: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर विपक्ष द्वारा लगाए गए दो वोटर आईडी रखने के आरोपों पर उन्होंने अपनी सफाई दी है। आज यानी रविवार (10 अगस्त) को मीडिया से बातचीत में विजय सिन्हा ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया और कहा कि यह महज एक तकनीकी गलती है, न कि कोई जानबूझकर किया गया कार्य।

“नाम हटाने का फॉर्म भरा था, लेकिन तकनीकी वजह से नहीं हटा”

विजय सिन्हा ने बताया कि पहले उनका और उनके परिवार का नाम पटना की मतदाता सूची में दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने और पटना से नाम विलोपित करने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा, “विलोपित करने का फॉर्म भी मैंने भरा था, उसका प्रमाण मेरे पास है। किसी कारण से नाम नहीं हटा तो मैंने BLO को बुलाकर लिखित में आवेदन दिया और रिसीविंग ली। मेरे पास दोनों कागज़ हैं, लेकिन विलोपित फॉर्म रिजेक्ट हो गया।”

“एक ही जगह से वोटिंग की”

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ लखीसराय से वोटिंग की थी और इस बार भी प्रारूप वहीं से भरा है। उनका कहना है कि संवैधानिक संस्था को कलंकित करने का काम वे नहीं करते, और विपक्ष को आरोप लगाने से पहले पूरे तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए।

विपक्ष ने लगाए आरोप

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा के पास दो वोटर आईडी होने का दावा करते हुए दोनों के EPIC नंबर जारी किए। तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि दोनों आईडी में उम्र अलग-अलग क्यों दर्ज है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम और चुनाव आयोग को घेरते हुए पूछा कि क्या विजय सिन्हा पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट डालते रहे हैं?