UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का अलग अंदाज़ देखने को मिला। किसानों की समस्याओं को लेकर अतुल प्रधान ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। उनके साथ सपा विधायक कमाल अख्तर और संग्राम यादव भी मौजूद रहे।
सपा विधायकों ने ट्रैक्टर के जरिए सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि प्रदेश का किसान आज भी खाद, बिजली, फसल और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे मुद्दों से जूझ रहा है, लेकिन सरकार इन सवालों से आंखें मूंदे बैठी है। अतुल प्रधान ने सदन में किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की।
मीडिया से बातचीत में अतुल प्रधान ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार और माफियाओं को संरक्षण दे रही है, जबकि किसानों की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष इन मुद्दों को उठाता है तो उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है।
शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, विपक्ष का हल्ला बोल
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से चल रहा है। पहले दिन दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था। सरकार की ओर से 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया, जिस पर चर्चा जारी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हैं।
सपा ने शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी कोडीन कफ सिरप और किसानों के मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचने का यह विरोध अब चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष का कहना है कि जब तक किसानों और जनहित से जुड़े सवालों पर सरकार जवाब नहीं देगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।









