महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सपा प्रमुख पर योगी के मंत्री का तंज, कहा- अखिलेश डुबकी लगाएं और पाप से मुक्ति पाएं

0
9
महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सपा प्रमुख पर योगी के मंत्री का तंज
महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सपा प्रमुख पर योगी के मंत्री का तंज

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर तमाम जरूरी इंतजाम किए हैं, जिसमें विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। इस बीच, प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाकुंभ से जुड़ी विशेष तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, उन्होंने अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह प्रयागराज आएं और महाकुंभ में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाएं। मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं और यह अवसर अखिलेश यादव के लिए पाप से मुक्ति पाने का है।

वहीं, अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों और सरकार के आमंत्रण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार में हमेशा नाम सबसे पहले आता है, लेकिन काम नहीं होता। इसके अलावा, उन्होंने किसानों के प्रति भाजपा सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार की भी आलोचना की। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया है और गेहूं की फसल के लिए किसानों को यूरिया की जरूरत है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें वाटर स्पोर्ट्स और हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इसके लिए घाट का दायरा 8 किलोमीटर से बढ़ाकर 12 किलोमीटर किया गया है और 5.5 लाख गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।