बिहार चुनाव से पहले बीजेपी का नारा- “सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा”

0
0
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी का नारा
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी का नारा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस सिलसिले में बड़ा बयान दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर नक्सलवाद का समर्थन करने का अप्रत्यक्ष आरोप लगाया और बिहार चुनाव को लेकर एनडीए का नारा भी सामने रखा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केशव मौर्य ने लिखा कि, एनडीए ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60% से अधिक वोट हासिल कर जीता है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग समाप्त कर दिया है।

बिहार चुनाव को लेकर आत्मविश्वास

मौर्य ने पोस्ट में आगे लिखा, “अब बारी बिहार की है। वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा — ‘सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा’। जनता को प्रधानमंत्री मोदी की डबल इंजन सरकार इसलिए पसंद है क्योंकि यह हर किसी के जीवन में उजाला लेकर आती है।”

उपमुख्यमंत्री ने नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को ऐतिहासिक जीत पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इस जीत से पूरे देश में नया उत्साह पैदा हुआ है। उनका दावा है कि इंडिया गठबंधन बुरी तरह बिखर चुका है और अब बिहार में एनडीए की जीत तय है। मौर्य ने यह भी जोड़ा कि “2027 में उत्तर प्रदेश में भी हम विजयी होंगे।”

बिहार चुनाव की तैयारी

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी, जदयू और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर फिर से सत्ता में वापसी की तैयारी में जुटी है। हालांकि अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।