उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है। आज़मगढ़ में पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “जो अपने बाप का नहीं हो सका, वो औरों का कैसे होगा।”
सपा, कांग्रेस और बसपा पर भी निशाना
राजभर ने अपने संबोधन में सपा के साथ-साथ कांग्रेस और बसपा को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने तीनों दलों पर मुस्लिम मतदाताओं को भ्रमित करने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी।
हरिऔध कला भवन में सपा पर बरसे राजभर
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक के दौरान राजभर ने सपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की राजनीति का मकसद सिर्फ भाजपा को बदनाम करना रह गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर सपा की आलोचना पर पलटवार करते हुए राजभर बोले कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप सामान्य हैं, लेकिन कुछ सीमाएं होनी चाहिए।
राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार में जातिवाद चरम पर था। उन्होंने दावा किया कि उस वक्त 86 एसडीएम में से 56 केवल यादव जाति से थे।
पंचायत चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान
राजभर ने स्पष्ट कर दिया कि सुभासपा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में छोटे दलों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता, इसलिए इस बार कार्यकर्ताओं को पूरा मौका मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि 2027 विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी NDA के साथ ही चुनाव लड़ेगी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और राहुल गांधी पर हमला
राजभर ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ने यह दिखा दिया कि देश की सेना कितनी सक्षम है और पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों का सफाया कर सकती है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले कि वह भारत से लाभ लेते हैं लेकिन विदेश जाकर देश की छवि खराब करते हैं।
CAA-NRC और वक्फ कानून पर भी बोले
राजभर ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर मुस्लिम समाज को CAA और NRC के नाम पर भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर फैलाया गया भ्रम निराधार है क्योंकि अब तक किसी की नागरिकता नहीं गई है। वक्फ संशोधन विधेयक को उन्होंने गरीब मुस्लिमों के हित में बताया और कहा कि इससे वक्फ संपत्ति की लूट पर रोक लगेगी।
2027 के लिए सुभासपा की रणनीति तैयार
राजभर ने आज़मगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करने की अपील की और कहा कि सुभासपा अब अपने बूते अपनी राजनीतिक ताकत बनाएगी। पंचायत चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत लगाने का भी उन्होंने आह्वान किया।