उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के कथित “डीएनए” को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठाए हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अखिलेश यादव को टैग करते हुए ब्रजेश पाठक ने कटाक्ष भरे अंदाज़ में लिखा कि, “मेरे एक सवाल के जवाब में आपने अपनी टीम से एक लंबी-चौड़ी थीसिस लिखवा ली और उसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। मेरी सलाह है कि बच्चों से लिखवाई गई इन स्क्रिप्ट्स को पोस्ट करने से पहले खुद एक बार पढ़ ज़रूर लें। हो सकता है उन्होंने ध्यान नहीं दिया हो और आपने पढ़ने की आदत के चलते नजरअंदाज कर दिया हो। इसी चक्कर में आपसे गलती यह हो गई कि सवाल राजनीतिक विज्ञान का था और आपने उत्तर होम साइंस की गाइड से दे दिया।”
समाजवादी पार्टी की विरासत पर उठाए सवाल
ब्रजेश पाठक ने आगे तंज कसते हुए लिखा, “मैं आपसे सिर्फ आपकी पार्टी के डीएनए के बारे में बात कर रहा हूं, अखिलेश जी। अगर आपके पास जवाब नहीं है तो विनम्रता से क्षमा मांग लीजिए और चर्चा को यहीं विराम दीजिए। जब उत्तर न हो, तो गलती स्वीकार करना लोकतांत्रिक परंपरा की पहचान है। बार-बार मुद्दा बदलने से आपके बचाव की बेचैनी ही ज़्यादा उजागर हो रही है।”
माफियाओं, दंगों और घोटालों को लेकर किया हमला
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के डीएनए की बात होते ही कई पुराने घाव हरे हो जाते हैं। उन्होंने लिखा, “आपके दल का इतिहास सामने आते ही अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे चेहरों की परछाइयां उभर आती हैं। मुज़फ्फरनगर दंगों की यादें फिर से ताज़ा हो जाती हैं, और राम मंदिर आंदोलन के समय हिंदुओं पर चलाई गई गोलियों की गूंज एक बार फिर कानों में गूंजने लगती है। शायद यही वजह है कि आप इस सवाल से कतराते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “ऐसे में गोमती रिवर फ्रंट की भ्रष्टाचार की गंध भी महसूस होती है और खनन घोटाले की फाइलें भी जैसे अलमारियों से निकलकर जनता तक पहुंचने लगती हैं।”
‘थीसिस भेज दूंगा’ — ब्रजेश पाठक की तल्ख टिप्पणी
ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चाहें तो इस विषय पर एक और थीसिस बनवाकर उनके घर भिजवा सकते हैं ताकि वे उसे समय-समय पर पढ़ सकें और अपनी पार्टी की सच्चाई से वाकिफ हो सकें। उन्होंने लिखा, “यह आपके भटकाव को कम करेगा और आपको वास्तविकता का सामना करने में मदद देगा। कृपया इसे गलत मत समझिए, मैं यह सब एक शुभचिंतक के नाते कह रहा हूं।”
अखिलेश को जनता दर्शन में आने का न्योता
बात को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “अगर आप जानना चाहते हैं कि मेरे विभाग में क्या काम हो रहा है तो किसी दिन सुबह के जनता दर्शन में आइए। मैं प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं। आपको समाजवादी शासन के दिनों की भी एक झलक दिखा दूंगा— खासतौर से आपकी एंबुलेंस सेवा, जिस पर आपके ही मंत्री रोते रहे।” अंत में ब्रजेश पाठक ने लिखा, “अगर अब भी समाजवादी पार्टी के डीएनए को लेकर आपके मन में कोई जिज्ञासा बची हो, तो बेहिचक पूछिए। मैं आपके सभी भ्रम दूर करने को सदैव तैयार हूं।”