भारतीय सेना की महिला अधिकारियों पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा और मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। पायलट ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे अधिकारी देश की सेना की शान हैं और उनके प्रति किसी भी प्रकार की अवमानना स्वीकार नहीं की जा सकती।
पायलट ने आज यानी सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले भारतीय सेना की दो फौजी – कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह – ने सेना के ऑपरेशन की जानकारी देश को दी थी। हमें इन दोनों पर गर्व है। लेकिन जिस तरह मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कर्नल सोफिया के लिए अपशब्द कहे हैं, यह निंदनीय है।”
भाजपा को मांगनी चाहिए माफी : सचिन पायलट
सचिन पायलट ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिनके परिवार की तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में सेवा दे रही है, उनके प्रति ऐसा व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है ऐसे व्यक्ति को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
सेना की गरिमा से नहीं होना चाहिए समझौता
सचिन पायलट ने यह भी कहा कि सेना से जुड़े अधिकारियों और खासकर महिला अधिकारियों के प्रति ऐसा व्यवहार देश के सम्मान और सेना की गरिमा के विरुद्ध है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया जाए और संबंधित मंत्री को उनके पद से हटाया जाए।
BJP मंत्री ने क्या कहा था?
यह मामला इंदौर जिले के महू का है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कहा, “जिन लोगों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, हमने उनकी समाज की बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय इस मंच पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं। इस बयान के संदर्भ में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम जोड़ा गया, जिससे मामला और ज्यादा गंभीर हो गया।
सोशल मीडिया पर मंत्री के खिलाफ गुस्सा
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने एक विवादित बयान को लेकर गहरे विवादों का हिस्सा बन गए हैं। विजय शाह के बयान की सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना हुई। कई रिटायर्ड सेना अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने इसे सेना का अपमान करार दिया और मंत्री से इस्तीफे की मांग की।
भाजपा नेतृत्व ने मांगा स्पष्टीकरण, CM ने जताई नाराजगी
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी मंत्री के बयान को गंभीरता से लिया है और उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस मामले पर नाराज़गी जताई और विजय शाह को कड़े शब्दों में समझाइश दी है।
मंत्री विजय शाह ने मांगी माफी
विवाद गहराने और पार्टी के भीतर से भी नाराज़गी के बाद विजय शाह ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरे बयान से कर्नल सोफिया कुरैशी या किसी समाज को ठेस पहुंची है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं। मेरा खुद का परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से है और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है।”