तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना — “गुजरात में विकास, लेकिन वोट लेने बिहार आ जाते हैं”

0
0
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक गर्मी तेज़ होती जा रही है। चुनाव प्रचार के बीच राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राघोपुर से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिहार की अनदेखी कर रही है, जबकि गुजरात को प्राथमिकता दी जा रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और राज्य में अपराध तथा बेरोज़गारी की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बुलेट ट्रेन गुजरात में बनाते हैं और वोट लेने बिहार चले आते हैं।”

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार ने पिछले ग्यारह सालों में राज्य को क्या दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में उद्योग लगाए जाते हैं, निवेश वहीं जाता है, लेकिन बिहार से वोट लेने का दावा किया जाता है। “देश का हर दसवां नागरिक बिहार से आता है, लेकिन हमें हमारे हिस्से का विकास नहीं मिला,” तेजस्वी ने आरोप लगाया।

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बजट और संसाधनों का बड़ा हिस्सा गुजरात को मिलता है, जबकि बिहार लगातार उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल विरोधियों को कोसने का काम करती है, लेकिन बिहार के लिए ठोस विकास योजना लाने में नाकाम रही है।

सभा रद्द होने पर उन्होंने इसे “तानाशाही रवैया” बताया और कहा कि वे ऐसे माहौल के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।

महागठबंधन को बहुमत मिलने का दावा

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार माहौल महागठबंधन के पक्ष में है और बिहार की जनता स्पष्ट रूप से परिवर्तन चाहती है। उन्होंने बीजेपी पर पिछड़े और अतिपिछड़े वर्गों को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब आरजेडी ने एक अतिपिछड़ा नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही, तो बीजेपी को आपत्ति होने लगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग कभी अल्पसंख्यक समुदाय को पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, अब चुनावी समय में उन्हीं वर्गों की चिंता दिखा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को उसके अधिकार से वंचित किया गया और प्रधानमंत्री ने केवल वादे किए, अमल नहीं किया।