AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, फायरिंग और हमले के आरोप, पंजाब पुलिस कर रही पीछा

0
1
AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, फायरिंग और हमले के आरोप, पंजाब पुलिस कर रही पीछा
AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, फायरिंग और हमले के आरोप, पंजाब पुलिस कर रही पीछा

पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए हैं। उन पर आरोप है कि मंगलवार (2 सितंबर) को हिरासत के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए फायरिंग की गई। घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस पठानमाजरा को लोकल थाने ले जा रही थी, तभी उन्होंने और उनके समर्थकों ने हंगामा किया। आरोप है कि विधायक ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि भागते समय वे एक स्कार्पियो और एक फॉर्च्यूनर में सवार थे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया है, लेकिन स्कॉर्पियो समेत विधायक अब भी फरार हैं। पंजाब पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही है।

रेप केस में दर्ज हुआ मामला

पुलिस के अनुसार, 26 अगस्त को एक महिला ने पठानमाजरा के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी आधार पर सोमवार को उन पर रेप का केस दर्ज किया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से उन्हें हिरासत में लिया गया था, लेकिन थाने ले जाते समय पूरा घटनाक्रम हुआ। मौके पर हरियाणा पुलिस की बड़ी संख्या भी मौजूद थी।

पार्टी नेतृत्व पर उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि पटियाला जिले की सनौर सीट से विधायक पठानमाजरा बीते कुछ दिनों से पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। वे लगातार आप (AAP) नेतृत्व पर पंजाब को बाहरी तौर पर चलाने का आरोप लगा रहे थे।